
इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 59 रन से हराया है। इस जीत के बावजूद इंग्लैंड को सीरीज में 1-2 से हार मिली है।
डायमंड ओवल में खेले गए तीसरे वनडे इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए जोस बटलर (131) और डेविड मलान (118) के शतक की मदद से 346/7 का स्कोर बनाया। जवाब में मेजबान टीम 287 पर सिमट गई।
मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इंग्लैंड ने इस तरह से दर्ज की जीत
इंग्लैंड को जेसन रॉय (1), बेन डकेट (0) और हैरी ब्रूक (6) के रूप में तीन झटके जल्दी लग गए थे। इसके बाद मलान ने बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए 232 रन की साझेदारी की और मेहमान टीम ने बड़ा स्कोर दर्ज किया।
जवाब में रीजा हेंड्रिक्स (52) और हेनरिक क्लासेन (80) ने अर्धशतक लगाए लेकिन जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी (6/40) करके विपक्षी टीम को 43.1 ओवर में समेट दिया।
मलान
मलान ने लगाया तीसरा वनडे शतक
पारी की शुरुआत करने आए मलान ने 106 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने मुश्किल घड़ी में नजर आ रही इंग्लिश टीम की परेशानियों को कम किया। यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका वनडे प्रारूप में पहला शतक है।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मलान 114 गेंदों में 118 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अब तक सिर्फ 15 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 53.67 की औसत और लगभग 98 की स्ट्राइक रेट से 644 रन बना लिए हैं।
बटलर
बटलर ने लगाया 11वां वनडे शतक
इंग्लैंड टीम के अपने शुरुआती तीन विकेट महज 14 रन पर खो दिए थे तब बटलर बल्लेबाजी के लिए आए थे। उन्होंने चौथे विकेट के लिए मलान (118) के साथ 211 गेंदों में 232 रनों की साझेदारी की। बटलर ने प्रोटियाज गेंदबाजों की जमकर खबर ली 127 गेंदों में 131 रन की पारी खेली।
उन्होंने अपनी शतकीय पारी में छह चौके और सात छक्के लगाए। वह इंग्लैंड की पारी के 48वें ओवर में आउट हुए।
वनडे करियर
पीटरसन से आगे निकले बटलर
बटलर का वनडे करियर बेहतरीन चल रहा है। उन्होंने अब तक 162 वनडे खेल लिए हैं, जिसमें 41.61 की औसत और 118.09 की स्ट्राइक रेट से 4,536 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 11 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं।
अपनी शतकीय पारी के दौरान बटलर ने केविन पीटरसन (4,422) को पीछे छोड़ दिया है और इंग्लैंड की ओर से वनडे में छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
आर्चर
आर्चर ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 9.1 ओवरों में 40 रन देकर छह विकेट लिए और विपक्षी टीम को समेटने में अहम भूमिका निभाई। यह उनके वनडे करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन हो गया है।
यह उनका 50 ओवर प्रारूप में पहला फाइव विकेट हॉल हैं। उनके अब 19 वनडे में 22.72 की औसत से 37 विकेट ले लिए हैं।
जानकारी
बटलर बने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज '
इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने तीन वनडे में 130.50 की औसत और 103.98 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 261 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया है।