चैंपियंस ट्रॉफी 2025: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मुकाबले की जरुरी बातें जानिए
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 11वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। जोस बटलर की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर है, वहीं तेम्बा बावुमा की टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम होगा।
इंग्लैंड ने अपने पहले 2 मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ हारे थे। दक्षिण अफ्रीका को एक मैच में जीत मिली है और एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया।
मैच की जरूरी बातें जान लेते हैं।
हेड-टू-हेड
इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे साल 1992 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 70 मैच खेले गए हैं। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका को 34 मुकाबलों में जीत मिली है।
इंग्लैंड ने 30 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच 1 मैच टाई रहा है और 5 मैचों में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
पाकिस्तान की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 1 वनडे खेला गया है, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने जीता था।
प्लेइंग इलेवन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन चोटिल हैं। अगव वह नहीं खेलते हैं तो यह बावुमा की टीम के लिए बड़ा झटका होगा। अनुभवी डेविड मिलर को आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी होगी।
कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे।
संभावित एकादश: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।
संयोजन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड अपना सम्मान बचाने के लिए यह मुकाबला खेलेगी। खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। उनके अलावा हैरी ब्रूक भी अपना फॉर्म वापस पाना चाहेंगे।
इंग्लैंड के गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में वह इस मुकाबले में वापसी करना चाहेंगे।
संभावित एकादश: फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद और मार्क वुड।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
डकेट ने पिछले 7 मुकाबलों में 504 रन बनाए हैं। रूट ने अफगानिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों का सामना किया था और 120 रन बनाए थे।
रिकेल्टन ने पिछले 5 मैच में 54.8 की औसत से 274 रन बनाए हैं।
राशिद ने पिछले 10 मैच में 13 विकेट झटके हैं। आर्चर ने पिछले 7 मैच में 8 विकेट लिए हैं। एनगिडी ने नाम पिछले 7 मैच में 9 विकेट है। रबाडा ने पिछले 3 मैच में 8 विकेट झटके हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रयान रिकेल्टन।
बल्लेबाज: तेम्बा बावुमा, रासी वैन डेर डुसेन (उपकप्तान), बेन डकेट (उपकप्तान)।
ऑलराउंडर्स: जो रूट (कप्तान), जेमी ओवरटन, एडेन मार्करम, लियाम लिविंगस्टोन और वियान मुल्डर।
गेंदबाज: कगिसो रबाडा और जोफ्रा आर्चर।
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 1 मार्च को नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कराची में खेला जाएगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को जियो हॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।