Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य जानकारी 
30 अगस्त से शुरू होगी टी-20 सीरीज (तस्वीर:X/@ICC)

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य जानकारी 

Aug 26, 2023
02:03 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। 3 मैचों की टी-20 सीरीज में एडेन मार्कराम की अगुवाई वाली प्रोटियाज टीम से कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इसके बावजूद मेजबान टीम अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। आइए इस सीरीज की दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

आराम 

अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों को मिला मौका  

अनुभवी क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्खिया को टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है। मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ चोटिल होने वाले केशव महाराज भी टीम में चुने गए हैं। दूसरी तरफ डोनोवन फरेरा, गेराल्ड कोएट्जी और मैथ्यू ब्रीजके टी-20 टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। 'बेबी एबी' के नाम से मशहूर अनकैप्ड डेवाल्ड ब्रेविस को भी मौका मिला है।

जानकारी

टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम 

दक्षिण अफ्रीकी टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), तेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीजके, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को येनसन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स और वैन डेर डुसेन।

ऑस्ट्रेलिया 

मिचेल मार्श करेंगे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी  

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और कप्तान मिचेल स्टार्क चोटों के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं। कमिंस की अनुपस्थिति के चलते मिचेल मार्श को कप्तान बनाया गया है। CA उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहा है। स्टार्क की अनुपस्थिति ने उभरते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को अवसर दिया है। आगामी टी-20 सीरीज पर वह अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं।

जानकारी

ऑस्ट्रेलिया की टीम 

ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जैम्पा

शेड्यूल 

30 अगस्त को खेला जाएगा पहला टी-20 मैच 

ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे की शुरुआत 30 अगस्त को होने वाले पहले टी-20 मैच से हो जाएगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 क्रमशः 1 सितंबर और 3 सितंबर को खेले जाएंगे। पूरी टी-20 सीरीज डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड में खेली जानी है। टी-20 सीरीज के बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज 5 सितंबर से 17 सितंबर के बीच खेली जाएगी, जो विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से अहम रहने वाली है।

हेड-टू-हेड 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी 

टी-20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें कुल 22 टी-20 मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 14 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और 8 मैच प्रोटियाज टीम ने जीते हैं। दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अब तक दोनों टीमें कुल 13 बार आमने-सामने हुई हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने 7 और मेजबान टीम ने 6 मुकाबले जीते हैं।