दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क दौरे से बाहर, मिचेल मार्श बने कप्तान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मिशेल स्टार्क चोटों के कारण ऑस्ट्रेलिया के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं। हालांकि, उम्मीद है कि वह भारत में अक्टूबर में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे। पैट कमिंस ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि वह कलाई के फ्रैक्चर से उबरने के कारण अगले एक माह तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। आइए पूरी खबर जानते हैं।
मिचेल मार्श को सौंपी टीम की कमान
कमिंस की अनुपस्थिति के चलते मिचेल मार्श को प्रोटियाज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीमों की कमान सौंपी गई है। मार्श ने हाल ही में एशेज सीरीज के दौरान वापसी करते हुए दमदार प्रदर्शन किया था। CA उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देख रहा है। स्टार्क की अनुपस्थिति ने उभरते बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन को नया अवसर दिया है। आगामी दौरे पर वह दोनों प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं।
स्मिथ के बाहर होने से खुला लाबुशेन की वापसी का रास्ता
CA ने हाल ही में वनडे विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के अस्थाई दल की घोषणा की थी। इस दल में मार्नस लाबुशेन का नाम नहीं था। लाबुशेन का पिछले कुछ समय वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है। एशेज सीरीज में भी वह फीके ही नजर आए थे। हालांकि, स्मिथ के बाहर होने से लाबुशेन की वापसी का मार्ग प्रशस्त हो गया। अब उनके पास खुद को साबित करने का एक और मौका है।
विश्व कप के लिए हमारी प्राथमिकता अलग- बेली
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, "एशेज सीरीज और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के चलते खिलाड़ियों पर थकान हावी हो गई है। इसलिए हम वनडे विश्व कप की तैयारी के लिए रूढ़िवादी दृष्टिकोण अपना रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "विश्व कप को देखते हुए टीम की प्राथमिकता अलग होगी। हमें उम्मीद है कि स्मिथ और स्टार्क भारत दौरे तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।"
टी-20 और वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर और एडम जैम्पा। ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा।
टी-20 और वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम
टी-20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्जके,डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को येन्सन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स, रासी वैन डेर डुसेन। वनडे टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को येन्सन, हेनरिक क्लासेन, सिसांडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया , तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।