Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: क्विंटन डिकॉक ने लगाया 30वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 
डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया अपना तीसरा अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@ICC)

दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: क्विंटन डिकॉक ने लगाया 30वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 

Sep 12, 2023
07:16 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रिका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 82 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 30वां अर्धशतक है। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कप्तान तेम्बा बावुमा (57) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

ऐसी रही डिकॉक की पारी 

डिकॉक ने मैच का 7वां ओवर कर रहे जोश हेजलवुड की गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर लय हासिल की। अगले ओवर में उन्होंने सीन एबॉट की गेंदबाजी पर शानदार छक्का लगाया। उन्होंने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करने हुए 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह अपना 18वां शतक पूरा नहीं कर सके और 77 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच उन्होंने बावुमा के साथ मिलकर 146 रन की साझेदारी की।

बनाम ऑस्ट्रेलिया 

डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया तीसरा अर्धशतक 

डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना तीसरा अर्धशतक लगाया है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ अब तक 26 वनडे में 33.48 की औसत और 100.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 837 रन बना चुके हैं। इस बीच उनके बल्ले से 178 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक निकले हैं। उन्होंने मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में 11 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में 45 रन की पारी खेली थी।

वनडे करियर 

डिकॉक के वनडे करियर पर एक नजर 

19 जनवरी, 2013 को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले डिकॉक ने अपने करियर में 143 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 44.88 की औसत और 96.17 की स्ट्राइक रेट से 6,104 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 30 अर्धशतक और 17 शतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 178 रन है। वह इस समय प्रोटियाज टीम की ओर से वनडे में 7वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

इस महीने की शुरुआत में डिकॉक घोषणा कर चुके हैं कि वह वनडे अंतरराष्ट्रीय से आगामी विश्व कप के बाद संन्यास ले लेंगे। बता दें कि वह टेस्ट प्रारूप से 2021 में संन्यास ले चुके हैं। सम्भवतः वह टी-20 प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे।