दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे सीरीज की टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 7 सितंबर से होने जा रही है। रविवार को ही समाप्त हुई 3 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर हराया था। प्रोटियाज टीम टी-20 सीरीज की हार का बदला वनडे सीरीज में लेना चाहेगी। इस सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम
अनुभवी क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्खिया को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था। वनडे सीरीज में इनकी वापसी से टीम मजबूत होगी। दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, सिसंडा मगाला, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और वैन डेर डुसेन।
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
वनडे सीरीज में कई अनुभवी खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं। ग्लेन मैक्सवेल चोट से परेशान हैं और कमिंस के भी खेलने पर अभी संशय है। वनडे विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज टीम के लिए काफी अहम है। ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: पैट कमिंस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श (कप्तान), तनवीर सांघा, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा।
7 सिंतबर से शुरू होगी वनडे सीरीज
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले 7 और 9 सितंबर को मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोन्टेन में खेले जाएंगे। सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला 12 सितंबर को सेनवेस पार्क, पोटचेफस्ट्रूम में खेला जाएगा। चौथा मैच 15 सितंबर को सुपर स्पोर्ट्स पार्क, सेंयुरियन में खेला जाएगा। सीरीज का 5वां और अंतिम मुकाबला 17 सितंबर को वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। सीरीज के 5 दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा।
कब और कहां देखें मैच?
वनडे सीरीज के शुरुआत 4 मैचों का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से शुरू होगा, जबकि 5वां मैच दोपहर 1:30 से शुरू होगा। इन सभी मैचों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकेगा।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 103 वनडे क्रिकेट मुकाबले खेले गए हैं। प्रोटियाज टीम ने 51 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 48 मैच जीतने में कामयाब रही है। दोनों के बीच 3 मैच टाई और 1 मैच बेनजीता रहा है। दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 46 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से 25 में मेजबान टीम जीती है जबकि 20 में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा, 1 मैच टाई रहा।
न्यूजबाइट्स प्लस
दक्षिण अफ्रीका भले ही ऑस्ट्रेलिया से टी-20 सीरीज में हार गया हो लेकिन वनडे में उसका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। प्रोटियाज ने पिछले 12 वनडे मैचों में से 11 में ऑस्ट्रेलिया को हराया है और केवल 1 हारा है।