
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: आखिरी वनडे में मिचेल मार्श ने लगाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 5 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 122 रन से हराकर सीरीज 3-2 से अपने नाम की।
मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 56 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए।
इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 126.79 की रही। यह मार्श के वनडे करियर का 16वां अर्धशतक है। मार्को येनसन की गेंद पर लुंगी एनगिडी ने उनका कैच लपका।
प्रदर्शन
वनडे में मार्श का प्रदर्शन
19 अक्टूबर, 2011 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में वनडे डेब्यू करने वाले मार्श ने अपने करियर में अब तक 77 मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान 73 पारियों में उन्होंने 33.83 की औसत और 93.46 की स्ट्राइक रेट से 2,131 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 102 रन है।
इसके अलावा उन्होंने वनडे की 64 पारियों में 54 विकेट भी चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 35.43 की और इकॉनमी 5.44 की रही है।
सीरीज
टी-20 और वनडे सीरीज का हाल
ऑस्ट्रेलिया टीम ने 3 टी-20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। कंगारू टीम ने टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।
वनडे सीरीज के पहले मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से और दूसरे मुकाबले को 123 रन से जीता।
दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज का तीसरा वनडे 111 और चौथा 164 रन से जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी की।
रविवार को आखिरी मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज कब्जा जमाया।