
दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले वनडे मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
मेजबान दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज में करारी शिकस्त मिली थी।
अब दोनों देशों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज 7 सितंबर से शुरू होगी, जिसमें मेजबान टीम वापसी करने का प्रयास करेगी।
पहला वनडे मैच ब्लोमफोन्टेन के मैंगौंग ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसे जीतकर दोनों टीमें सकारात्मक शुरुआत करना चाहेंगी।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
हेड-टू-हेड
दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी है।
प्रोटियाज ने कंगारूओं के खिलाफ 103 में से 51 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 48 मैच जीते हैं, जबकि 3 मैच टाई रहे और 1 मैच बेनतीजा रहा।
घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने कट्टर विरोधियों के खिलाफ 46 में से 25 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया इस दौरान 20 मैच जीतने में कामयाब रही और 1 मैच टाई भी रहा है।
दक्षिण अफ्रीका
इस संयोजन के साथ उतर सकती है दक्षिण अफ्रीकी टीम
टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के कई प्रमुख खिलाड़ी मौजूद नहीं थी और इनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी।
मेजबान टीम रीजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक जैसे शीर्षक्रम के बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
गेंदबाजी का दारोमदार कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्खिया के कंधो पर होगा।
संभावित एकादश: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, सिसंडा मगाला, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्खिया।
ऑस्ट्रेलिया
ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था। सीरीज में कंगारू टीम की कमान संभाल रहे मिचेल मार्श के बल्ले से खूब रन निकले हैं। वह अपनी फॉर्म को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे।
गेंदबाजी में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड पर सबकी नजरें रहेंगी।
संभावित एकादश: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और एडम जैम्पा।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (1,912) वनडे क्रिकेट में 2,000 रन के आंकड़े को पार करने के करीब हैं।
वेन पार्नेल को वनडे में 100 विकेट पूरे करने के लिए 1 विकेट की जरूरत है। एनगिडी घरेलू मैदान पर 50 वनडे विकेट पूरे करने से 3 विकेट पीछे हैं।
डिकॉक 6,000 वनडे रन पूरे करने वाले 7वें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज बनने से सिर्फ 34 रन पीछे हैं। उन्होंने 140 वनडे में 5,966 रन बनाए हुए हैं।
ड्रीम 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: क्विंटन डिकॉक और हेनरिक क्लासेन।
बल्लेबाज: रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), डेविड मिलर, डेविड वार्नर और मार्कस स्टोइनिस।
ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श (उपकप्तान) और एडेन मार्करम।
गेंदबाज: पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और एनरिक नोर्खिया।
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 7 सितंबर (गुरुवार) को मैंगौंग ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 13 वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। प्रोटियाज ने इनमें से 7 पर कब्जा जमाया है। ऑस्ट्रेलिया इस दौरान 4 सीरीज जीतने में कामयाब रही है और 2 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हो चुकी है।