IPL 2022 नीलामी: पंजाब किंग्स ने कगीसो रबाडा को 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा को 9.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है। रबाडा मार्की खिलाड़ियों की टॉप-10 लिस्ट का हिस्सा थे और उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये थी। आइए जानते हैं कैसा रहा है रबाडा का IPL करियर और कैसा रहा था पिछले सीजन उनका प्रदर्शन।
ऐसा रहा है रबाडा का करियर
रबाडा ने अब तक IPL के चार सीजन खेले हैं और चारों में वह दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले 50 मैचों में 20.52 की शानदार औसत के साथ 76 विकेट हासिल किए हैं। 21 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। रबाडा ने 2020 सीजन में 17 मैचों में 30 विकेट लिए थे और यह उनके द्वारा एक सीजन में किया गया बेस्ट प्रदर्शन है।
पिछले सीजन ऐसा रहा था रबाडा का प्रदर्शन
IPL के पिछले सीजन का पहला हाफ भारत और दूसरा हाफ UAE में खेला गया था। रबाडा का प्रदर्शन पिछले सीजन औसत रहा था। उन्होंने 15 मैचों में 30.40 की औसत के साथ 15 विकेट लिए थे। पिछले सीजन रबाडा की इकॉनमी 8.14 रही थी। 36 रन देकर तीन विकेट लेना पिछले सीजन एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। वह संयुक्त रूप से DC के लिए दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
2017 में पहली बार नीलामी का हिस्सा बनने वाले रबाडा को DC ने पांच करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। 2018 में DC ने उन्हें 4.2 करोड़ रुपये दिए थे। इसके बाद से उन्हें लगातार रिटेन किया जा रहा था।
27 मार्च से शुरु हो सकती है लीग
पिछले दो सीजन से लगातार लीग का आयोजन पूरी तरह से भारत में नहीं हो सका है। 2020 में इसे पूरी तरह से UAE में और 2021 में आधे से अधिक मैच UAE में कराए गए थे। हालांकि, इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लीग का आयोजन हर हाल में भारत में ही कराना चाहती है। बोर्ड ने महाराष्ट्र में ग्रुप स्टेज और गुजरात में प्ले-ऑफ कराने का अनौपचारिक प्लान भी बना लिया है।