LOADING...
दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
क्लासेन ने खेले सिर्फ 4 टेस्ट (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

Jan 08, 2024
01:18 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। वह वनडे और टी-20 प्रारूप में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे। क्लासेन ने 2019 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और वह सिर्फ 4 टेस्ट खेल सके। बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। आइए उनके टेस्ट प्रारूप के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

बयान

संन्यास लेना मेरे लिए कठिन निर्णय रहा- क्लासेन 

क्लासेन ने बयान में कहा, "मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह एक कठिन निर्णय है क्योंकि यह अब तक खेल का मेरा पसंदीदा प्रारूप है। यह एक शानदार यात्रा रही है और मुझे खुशी है कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर सका। मेरी टेस्ट कैप मेरे लिए अब तक की सबसे कीमती कैप है।" क्लासेन ने अपने टेस्ट करियर में 8 पारियों में 13 की औसत से कुल 104 रन बनाए थे।

आंकड़े

अपनी 8 पारियों में 1 भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे क्लासेन

क्लासेन ने 2019 में भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला मुकाबला खेला था, जिसमें उनके स्कोर क्रमशः 6 और 5 रन रहे थे। इसके बाद 2023 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2 और 35 के स्कोर किए थे। उसी साल क्लासेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट खेले थे। कैरेबियाई टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने 20 और 5 के स्कोर किए थे, जबकि अपने आखिरी टेस्ट में उन्होंने 17 और 14 के स्कोर किए थे।

Advertisement

आंकड़े

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा रहा है क्लासेन का प्रदर्शन

क्लासेन ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 85 मैच खेले हैं, जिसमें 46.09 की औसत से 5,347 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 12 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 292 रन रहा। वह भारतीय क्रिकेट टीम के विरुद्ध सम्पन्न हुई टेस्ट सीरीज में टीम में नहीं चुने गए थे। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कोच शुकरी कॉनराड ने दावा किया था कि वह अब भी उनकी टेस्ट योजनाओं का हिस्सा थे।

Advertisement

आंकड़े

क्लासेन के वनडे और टी-20 क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर 

वनडे क्रिकेट में क्लासेन ने 54 मैचों की 50 पारियों में 40 की औसत और 115.17 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,723 रन बनाए हैं। इस बीच वह 174 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 6 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। 32 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 43 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 22.56 की औसत और 147.64 की स्ट्राइक रेट से 722 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी निकले हैं।

Advertisement