WTC 2023-25: दक्षिण अफ्रीका ने हासिल किया शीर्ष स्थान, जानिए कैसी है अन्य टीमों की स्थिति
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 109 रन से हराया। इस जीत के साथ ही प्रोटियाज टीम ने 2 मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप किया। इस जीत का फायदा दक्षिण अफ्रीकी टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 की अंक तालिका में हुआ है। तेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम अब तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। आइए तालिका पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने इस तरह से जीता मैच
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में काइल वेरिन और रयान रिकेल्टन के शतकों की मदद से 358 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम पथुम निसानका के 89 रन की बदौलत 328 रन बनाए। इसके बाद मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 317 रन बनाए और टीम के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। आखिर में कप्तान धनंजय डी सिल्वा (50) और कुसल मेंडिस (46) के संघर्ष के बावजूद श्रीलंकाई टीम अपनी दूसरी पारी में 238 रन पर सिमट गई।
WTC के फाइनल से एक जीत दूर है दक्षिण अफ्रीका
WTC 2023-25 में दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 6 मैच जीते हैं और 3 में शिकस्त झेली है। तालिका में 63.33 प्रतिशत अंक के साथ ये टीम शीर्ष पर पहुंच गई है। मौजूदा चक्र दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसमें से एक जीत भी WTC के फाइनल का टिकट तय कर देगी। ऑस्ट्रेलिया 60.71 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर, जबकि भारतीय टीम 57.29 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।
भारत के लिए कठिन है फाइनल की डगर
भारत को लगातार तीसरे WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर हाल में बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे। यदि भारतीय टीम शेष तीनों टेस्ट जीत जाती (सीरीज का परिणाम: 4-1) है, तो 64.05 प्रतिशत अंक के साथ सीधे ही फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी। अगर भारतीय टीम बचे हुए मैचों में से एक में भी हार झेलती है, तो ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में जाने की संभावना बढ़ जाएंगी।
ऐसी है अन्य टीमों की स्थिति
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंकाई टीम की फाइनल में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंकाई टीम अब 45.45 प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम 45.24 प्रतिशत अंक के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 44.23 प्रतिशत अंक के साथ छठे स्थान पर बनी हुई है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज क्रमशः सातवें, आठवें और नौवें स्थान की टीमें हैं।