IPL 2021: पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज को बीच में ही छोड़कर आएंगे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 02 अप्रैल को होगी और इसका समापन 16 अप्रैल को होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 09 अप्रैल से होनी है और इसमें दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ियों को हिस्सा लेना। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी IPL में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज को बीच में ही छोड़कर आएंगे।
ये खिलाड़ी सीरीज छोड़कर IPL खेलने आएंगे
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किए गए पांच खिलाड़ियों को IPL में भी हिस्सा लेना है। ये सभी खिलाड़ी पहले दो वनडे खेलने के बाद ही भारत के लिए निकल जाएंगे। कगीसो रबाडा, एनरिच नोर्खिया, डेविड मिलर, क्विंटन डि कॉक और लुंगी न्गीदी वे पांच खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज को बीच में ही छोड़कर भारत के लिए निकलेंगे।
चार्टर्ड फ्लाइट से आ सकते हैं सभी खिलाड़ी
ऐसा माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी IPL खेलने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट से आ सकते हैं और इसके लिए उनकी फ्रेंचाइजियां संभावनाओं की तलाश में हैं। यदि चार्टर्ड फ्लाइट से खिलाड़ियों को लाया जाएगा तो उन्हें सात दिन के क्वारंटाइन में नहीं रहना पड़ेगा। दरअसल एक बॉयो-सेक्योर वातावरण से दूसरे बॉयो-सेक्योर वातावरण में आने पर खिलाड़ी सीधे अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ने के लिए फ्री रहेंगे।
दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान सीरीज का पूरा कार्यक्रम
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 02, 04 और 07 अप्रैल को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल जाएगी। इसके बाद 10, 12, 14 और 16 अप्रैल को चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
IPL के चलते टी-20 टीम में नहीं चुने गए हैं मुख्य खिलाड़ी
आगामी 09 अप्रैल से शुरू होने वाले IPL में भाग लेने के लिए डिकॉक, रबाडा, मिलर, नॉर्खिया और एनगिडी को जल्दी टीम से रिलीज किया जाएगा। इसीलिए इन्हे टी-20 टीम में भी नहीं चुना गया है। टी-20 टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), ब्योर्न फोर्टुइन, बेयूरन हेंड्रिक, रीजा हेंड्रिक, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, रासी वैन डेर डूसन, जानेमन मालन, सिसंडा मागला, ड्वाइन प्रीटोरियस, तबरेज शम्सी, लुथो सिपामला, काइल वेरिन, पिट वैन बिलजोन, मिगेल प्रीटोरियस, लिजाड विलियम्स और विहान लुबे।
09 अप्रैल से शुरु होगा IPL का 14वां संस्करण
IPL का 14वां संस्करण नौ अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले के साथ शुरु होगा। इस बार कोरोना वायरस को देखते हुए लीग का आयोजन भारत के छह शहरों में कराया जाएगा। लीग की शुरुआत में फैंस को स्टेडियम में आने की छूट नहीं होगी और जैसे-जैसे लीग आगे बढ़ेगी स्थिति को देखते हुए फैंस को स्टेडियम में आने की छूट मिल सकती है।