दूसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका की पारी 55 रन पर सिमटी, मोहम्मद सिराज ने चटकाए 6 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के चलते दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी में महज 55 रन पर ही सिमट गई। सिराज ने अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। मेजबान टीम के शीर्षक्रम के चारों बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। यह प्रोटियाज टीम का टेस्ट प्रारूप में भारत के विरुद्ध सबसे कम टीम स्कोर है।
दक्षिण अफ्रीका के शीर्षक्रम ने किया निराश
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की खराब शुरुआत रही और टीम ने 8 रन के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इस बीच एडेन मार्करम (2) और डीन एल्गर (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद टोनी डी जोरजी (2) और अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे ट्रिस्टन स्टब्स (3) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। मेजबान टीम ने 15 रन तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे।
सस्ते में ढेर हुई मेजबान टीम
शीर्षक्रम को परेशान करने के बाद भी भारतीय तेज गेंदबाजों का कहर जारी रहा। मध्यक्रम के बल्लेबाज काइल वेरिन (15) और डेविड बेडिंघम (12) भी अपनी टीम को संकट से उबारने में नाकाम रहे। इसके बाद भी टीम के विकेटों के गिरने का क्रम बरकरार रहा और टीम सस्ते में सिमट गई। मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में महज 23.2 ओवर ही बल्लेबाजी की और पहले सत्र में ही टीम ढेर हो गई।
भारत के खिलाफ तीसरी बार 100 से कम स्कोर पर सिमटी दक्षिण अफ्रीकी टीम
दक्षिण अफ्रीका का यह भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उनका पिछला सबसे खराब स्कोर 2015 में नागपुर टेस्ट (79/10) में आया था। यह सिर्फ तीसरा मौका है, जब प्रोटियाज टीम भारत के विरुद्ध 100 से कम स्कोर पर आउट हुई है।
पहले सत्र में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने सिराज
सिराज ने पहले सत्र में नई गेंद से बेमिसाल गेंदबाजी की। उन्होंने एक छोर से लगातार गेंदबाजी की, जिसमें उन्हें काफी सफलता हासिल हुई। उन्होंने पहले सत्र के दौरान 9 ओवर किए, जिसमें 15 रन देते हुए 6 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 3 ओवर मेडन किए। वह किसी टेस्ट मैच के पहले सत्र में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। यह सिराज के टेस्ट करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल है।
सिराज ने दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए किया तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सिराज का यह प्रदर्शन भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका की धरती पर किया गया तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया है। इससे पहले शार्दुल ठाकुर ने 61 रन देकर 7 विकेट झटके थे। इसी तरह हरभजन सिंह ने भी 120 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे। सिराज के अलावा अनिल कुंबले ने भी अफ्रीकी जमीं पर 53 रन देकर 6 विकेट और जवागल श्रीनाथ ने 76 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे।
ऐसा रहा अन्य भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपने अपने 8 ओवर में 25 रन दिए। अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे मुकेश कुमार ने भी 2 सफलताएं हासिल की। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने 2.2 ओवर में कोई भी रन नहीं दिया। अपना सिर्फ दूसरा टेस्ट खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर किए, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले सके। भारतीय टीम ने अपने 4 तेज गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।