दक्षिण अफ्रीकी टीम लगातार सातवीं बार टेस्ट में नहीं छू पाई 200 का आंकड़ा
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम फिलहाल दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रोटियाज टीम के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया और पूरी टीम केवल 189 के स्कोर पर सिमट गई। इस सीरीज में मेहमान टीम के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन लगातार जारी होने के साथ ही पिछले मैचों में भी वे निराश कर चुके हैं। पिछली सात पारियों में टीम 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है।
पिछली सात पारियों में प्रोटियाज टीम का स्कोर
पिछली सात पारियों में प्रोटियाज टीम का सर्वोच्च स्कोर 189 रहा है जो उन्होंने वर्तमान में चल रहे टेस्ट में बनाया है। इन सात में से चार पारियां उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम और तीन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले हैं। ब्रिसबेन टेस्ट में तो दक्षिण अफ्रीकी टीम केवल 99 के स्कोर पर ही सिमट गई थी। पिछली सात पारियों में टीम ने 189, 179, 169, 152, 151, 118 और 99 के ही स्कोर बनाए हैं।