
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 111 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की है।
सेनवेस पार्क स्टेडियम में हुए मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एडेन मार्करम के शतक (102*) की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए।
जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 34.3 ओवर में 227 रन बनाकर ढेर हो गई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की बड़ी जीत
दक्षिण अफ्रीका से क्विंटन डिकॉक और तेम्बा बावुमा ने अर्धशतक लगाए और पहले विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की। वहीं नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए मार्करम ने शानदार शतक लगाते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया से डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने 79 रन की साझेदारी की। अच्छी शुरुआत के बावजूद कंगारू टीम लड़खड़ा गई।
डिकॉक
डिकॉक ने लगाया 30वां अर्धशतक
डिकॉक ने मैच का 7वां ओवर कर रहे जोश हेजलवुड की गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर लय हासिल की। अगले ओवर में उन्होंने सीन एबॉट की गेंदबाजी पर शानदार छक्का लगाया। उन्होंने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करने हुए 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह अपना 18वां शतक पूरा नहीं कर सके और 77 गेंदों में 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 2 छक्के लगाए।
डिकॉक
डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया तीसरा अर्धशतक
डिकॉक ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अपना तीसरा अर्धशतक लगाया है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ अब तक 26 वनडे में 33.48 की औसत और 100.72 की स्ट्राइक रेट के साथ 837 रन बना चुके हैं।
इस बीच उनके बल्ले से 178 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक निकले हैं।
उन्होंने मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में 11 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में 45 रन की पारी खेली थी।
बावुमा
बावुमा ने लगाया अपना चौथा अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बावुमा ने 62 गेंदों पर 6 चौकों की सहायता से 57 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 91.94 की रही।
तनवीर सांघा की गेंद पर मिचेल मार्श ने उनका कैच पकड़ा। यह बावुमा के वनडे करियर का चौथा अर्धशतक है।
अपने वनडे करियर में बावुमा ने 28 पारियों में 54.68 की औसत और 91.19 की स्ट्राइक रेट से 1,367 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 144 रन है।
मार्करम
मार्करम ने लगाया अपना दूसरा शतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने जब 24वें ओवर में 150 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया था, तब मार्करम बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने शुरुआत में कुछ संभलकर बल्लेबाजी की और 49 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया।
अपने अर्धशतक के बाद उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी की और 74 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया।
वह 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर नाबाद लौटे।
आंकड़े
मार्करम ने पूरे किए अपने 1,500 रन
मार्करम ने इस शतक के दौरान अपने वनडे करियर के 1,500 रन भी पूरे किए। उन्होंने अब तक 53 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 35 की औसत और 96 की स्ट्राइक रेट से 1,564 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 6 अर्धशतक लगाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर खेलते हुए उन्होंने 1,000 रन भी पूरे किए हैं। उनके अब घरेलू वनडे मैचों में 41.70 की औसत से 1,001 रन हो गए हैं।
वार्नर
वार्नर ने खेली अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्नर ने 56 गेंदों में 78 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए।
यह उनके वनडे करियर का 28वां अर्धशतक रहा।
अब उनके 145 मैचों में 45.03 की औसत और 95.78 की स्ट्राइक रेट के साथ 6,214 रन हो गए हैं। इस बीच वह 20 शतक भी लगा चुके हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 179 रन है।