दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया: तेम्बा बावुमा ने लगाया वनडे करियर का चौथा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 62 गेंदों पर 6 चौकों की सहायता से 57 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 91.94 की रही। तनवीर सांघा की गेंद पर मिचेल मार्श ने उनका कैच पकड़ा। यह बावुमा के वनडे करियर का चौथा अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने इस प्रारूप में उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं।
सीरीज में बावुमा का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बावुमा शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले वनडे में 142 गेंदों पर नाबाद 114 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 3 विकेट से जीता था। दूसरे वनडे में उन्होंने 40 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। इस मुकाबले पर कंगारू टीम ने 123 रन से कब्जा जमाया था। अगर दक्षिण अफ्रीका को सीरीज बचानी है तो उन्हें तीसरा मुकाबला हर हाल में जीतना जरूरी है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बावुमा का प्रदर्शन
25 सितंबर, 2016 को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले बावुमा ने अपने करियर में अब तक 29 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 28 पारियों में उन्होंने 54.68 की औसत और 91.19 की स्ट्राइक रेट से 1,367 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 144 रन है। उन्होंने 56 टेस्ट की 97 पारियों में 2,997 और 36 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 35 पारियों में करीब 119 की स्ट्राइक रेट से 670 रन बनाए हैं।