टी-20 विश्व कप: हसरंगा की हैट्रिक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका से हारा श्रीलंका, बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया है। इस टूर्नामेंट में यह दक्षिण अफ्रीका की लगातार दूसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने पथुम निशंका (72) की बदौलत 142 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में टेंबा बवुमा (46) की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह दक्षिण अफ्रीका को मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 14वें ओवर में 91 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, निशंका ने एक छोर संभाले रखा और 58 गेंदों में 72 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए तबरेज शाम्सी ने तीन विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए बवुमा (46) ने जुझारु पारी खेली। हसरंगा ने हैट्रिक लेकर श्रीलंका का पक्ष मजबूत किया, लेकिन डेविड मिलर (13 गेंद 23* रन) ने दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई।
टी-20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने हसरंगा
हसरंगा ने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ऐइडन मार्करम को आउट किया था। अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर बवुमा और ड्वेन प्रिटोरियस को आउट करके हसरंगा ने अपनी हैट्रिक पूरी की। वह टी-20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पहले श्रीलंकाई गेंदबाज बने हैं। टी-20 विश्व कप में हसरंगा से पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली (2007) और आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर (2021) ने हैट्रिक ली है।
वनडे और टी-20 दोनों में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने हसरंगा
हसरंगा ने इस हैट्रिक से पहले वनडे में भी हैट्रिक ली है। वह वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय दोनों में हैट्रिक लेने वाले तीसरे श्रीलंकाई गेंदबाज बने हैं। कुल मिलाकर वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बने हैं।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बने शाम्सी
दक्षिण अफ्रीकी चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शाम्सी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अपने चार ओवर्स में केवल 17 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही इस साल शाम्सी के टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेटों की संख्या 32 हो गई है। वह एंड्रयू टाई (31) और दिनेश नाकरानी (31) को पीछे छोड़ते हुए एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
शाम्सी ने हासिल की ये उपलब्धि
शाम्सी ने तीन में से पहले दो विकेट कॉट एंड बोल्ड के रूप में लिए थे। वह तीसरे ऐसे गेंदबाज बने हैं जिसने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दो विकेट अपनी ही गेंद पर कैच लेते हुए हासिल किए हैं।