
टी-20 विश्व कप, राउंड-1: आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने चार गेंदों में लिए लगातार चार विकेट
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप के राउंड-1 की शुरुआत हो चुकी है और लगातार दूसरे दिन शानदार खेल का नमूना देखना को मिला है। आयरलैंड और नीदरलैंड की टीमें आपस में भिड़ रही हैं और इस दौरान आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर ने इतिहास रच दिया है।
कैंफर टी-20 अंतरराष्ट्रीय के एक ओवर में लगातार चार विकेट लेने वाले दुनिया के केवल तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
ट्विटर पोस्ट
कैंफर ने हासिल की शानदार उपलब्धि
Curtis Campher has four in four 👏
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 18, 2021
☝️ Colin Ackermann
☝️ Ryan ten Doeschate
☝️ Scott Edwards
☝️ Roelof van der Merwe#T20WorldCup | #IREvNED | https://t.co/TRm5wxuxrO pic.twitter.com/1HvjCUNR38
ओवर
ऐसा रहा कैंफर का अदभुत ओवर
पारी का 10वां ओवर फेंकने आए कैंफर ने पहली गेंद वाइड फेंकी और फिर अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना। इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद पर एकरमैन को कैच आउट कराया।
तीसरी गेंद पर रयान टेन डोशाटे को पगबाधा और चौथी गेंद पर स्कॉट एडवर्ड्स को भी पगबाधा करके उन्होंने हैट्रिक पूरी की। पांचवीं गेंद पर रॉल्फ वान डर मर्व को क्लीन बोल्ड करके उन्होंने चार गेंदों में लगातार चार विकेट लिए।
रिकॉर्ड
चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने कैंफर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में चार गेंदों में लगातार चार विकेट लेने वाले कैंफर दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने हैं। सबसे पहले यह कारनामा लसिथ मलिंगा ने किया था। मलिंगा इस कारनामे को दो बार करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं।
अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान लगातार चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले इकलौते स्पिन गेंदबाज हैं। राशिद ने 2019 में आयरलैंड के ही खिलाफ यह कारनामा किया था।
टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने कैंफर
कैंफर टी-20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले केवल दूसरे गेंदबाज बने हैं। 2007 में मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपर-8 मुकाबले में हैट्रिक ली थी। मलिंगा ने चार गेंदों में चार विकेट चटकाए थे।
इसके साथ ही कैंफर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले आयरलैंड के पहले गेंदबाज बने हैं। कैंफर ने चार ओवरों में 26 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए।