दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराकर सीरीज की अपने नाम, बने ये रिकार्ड्स
बोलैंड पार्क में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहले खेलते हुए ऋषभ पंत (85) और केएल राहुल (55) के अर्धशतकों की मदद से 287/6 का स्कोर बनाया। जवाब में जानेमन मलान (91) और क्विंटन डिकॉक (78) की पारियों की बदौलत मेजबान टीम ने 49वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
पहले खेलते हुए भारत की अच्छी शुरुआत रही और टीम ने 10 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 57 रन बनाए। हालांकि, 64 के टीम स्कोर तक शिखर धवन (29) और विराट कोहली (0) पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल और पंत ने अर्धशतक लगाए और शतकीय साझेदारी करके चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में मलान और डिकॉक ने पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़े और अच्छी शुरुआत के बाद मेजबान टीम ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बोलैंड पार्क में यह सबसे सफल रन चेज हो गया है। इससे पहले पार्ल में सबसे सफल रन चेज जनवरी 2001 में श्रीलंका (247/4) के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी (250/2) ने ही किया था।
राहुल ने लगाया 10वां अर्धशतक
लगातार दो झटके लगने के बाद राहुल ने एक छोर से खेलना जारी रखा और अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक 71 गेंदों में पूरा किया। टिककर बल्लेबाजी कर रहे राहुल चार चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल के अब 40 वनडे में 47.75 की औसत से 1,576 रन हो गए हैं और उन्होंने रनों के मामले में इरफान पठान (1,544) को पीछे छोड़ दिया है।
पहले शतक से चूके पंत
पहले वनडे में कुछ कमाल नहीं कर पाने वाले ऋषभ पंत ने आज दूसरे मैच में अपनी उपयोगिता सिद्ध की। उन्होंने अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक सिर्फ 43 गेंदों में पूरा किया। पंत ने 71 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 85 रनों की पारी खेली। वह शतक बनाने से चूक गए और शम्सी का शिकार बने। पंत ने राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े।
पंत ने बनाए ये रिकार्ड्स
पंत दक्षिण अफ्रीका में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम बतौर भारतीय विकेटकीपर सर्वोच्च स्कोर (77) का रिकॉर्ड दर्ज था। पंत का यह विदेशी जमीं पर पहला अर्धशतक हो गया है। इससे पहले वह तीन अर्धशतक भारत में लगा चुके हैं। इसके अलावा पंत का यह वनडे क्रिकेट में सर्वोच्च व्यकितगत स्कोर बन गया है।
डिकॉक ने लगाया 27वां अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डिकॉक ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का 27वां अर्धशतक सिर्फ 36 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 66 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डिकॉक 132 के स्कोर पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें शार्दुल ठाकुर ने पारी के 22वें ओवर में आउट किया।
चौथे शतक से चूके मलान
अपना 13वां वनडे खेल रहे मलान अपना चौथा शतक बनाने से चूक गए। उन्होंने 108 गेंदों में 91 रनों की पारी खेली और अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया। जबरदस्त लय में नजर आ रहे मलान 212 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। डिकॉक के साथ पहले विकेट के लिए 132 रन जोड़ने वाले मलान ने दूसरे विकेट के लिए बावुमा (35) के साथ 80 रनों की साझेदारी की।