Page Loader
दूसरा वनडे: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने बनाए 287 रन, शतक से चूके पंत
तस्वीर- Twitter/@ICC

दूसरा वनडे: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने बनाए 287 रन, शतक से चूके पंत

Jan 21, 2022
06:02 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बोलैंड पार्क में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए छह विकेट खोकर 287 रन बनाए हैं। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 85 रन बनाए। वहीं कप्तान केएल राहुल (55) ने भी अर्धशतक लगाया। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी (2/57) ने सर्वाधिक दो विकेट अपने नाम किए। भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।

शुरुआत

अच्छी शुरुआत के बाद भारत ने गंवाए बड़े विकेट

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भारत की अच्छी शुरुआत रही और टीम ने 10 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 57 रन बनाए। सधी हुई शुरुआत के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 29 रन बनाकर 63 के टीम स्कोर पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। वहीं अगले बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले ही 64 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। धवन को एडेन मार्करम ने जबकि कोहली को केशव महाराज ने आउट किया।

राहुल

राहुल ने लगाया 10वां अर्धशतक

लगातार दो झटके लगने के बाद राहुल ने एक छोर से खेलना जारी रखा और अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक 71 गेंदों में पूरा किया। टिककर बल्लेबाजी कर रहे राहुल चार चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल के अब 40 वनडे में 47.75 की औसत से 1,576 रन हो गए हैं और उन्होंने रनों के मामले में इरफान पठान (1,544) को पीछे छोड़ दिया है।

पंत

शतक से चूके पंत

पहले वनडे में कुछ कमाल नहीं कर पाने वाले ऋषभ पंत ने आज दूसरे मैच में अपनी उपयोगिता सिद्ध की। उन्होंने अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक सिर्फ 43 गेंदों में पूरा किया। पंत ने 71 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 85 रनों की पारी खेली। वह शतक बनाने से चूक गए और शम्सी का शिकार बने। पंत ने राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़े।

जानकारी

शार्दुल ने खेली उपयोगी पारी

पहले वनडे में अर्धशतक लगाने वाले शार्दुल ठाकुर ने आज भी बल्ले से प्रभावित किया। उन्होंने 38 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए। इस बीच उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। अश्विन ने भी 24 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए।

गेंदबाजी

ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी

दक्षिण अफ्रीका ने एडेन मार्करम से आठ ओवरों में गेंदबाजी की और उन्होंने 34 रन देकर एक विकेट लिया। चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट लिए। फेहलकुवयो ने आठ ओवरों में 44 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। तेज गेंदबाज सिसांडा मगला ने 50 रन देकर एक विकेट झटका। लुंगी एनगिडी ने आठ ओवर गेंदबाजी की और 35 रन देकर एक विकेट लिया।