पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत को नौ रन से हरा दिया है। बारिश के कारण मुकाबला 40 ओवर का खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने डेविड मिलर (75*) की बदौलत 249/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में संजू सैमसन (86*) की शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम मुकाबला जीत नहीं पाई। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी धीमी रही थी और उन्होंने 110 रनों पर अपने चार विकेट गंवाए थे। मिलर (75*) और हेनरिक क्लासेन (74*) ने अविजित 139 रनों की साझेदारी करके अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने भी 51 रनों पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे। श्रेयस अय्यर (50) और सैमसन (86*) ने काफी कोशिश की, लेकिन भारत को जिता नहीं सके।
डेब्यू पर गायकवाड़ के नाम हुए अनचाहे रिकॉर्ड्स
रुतुराज गायकवाड़ के लिए डेब्यू वनडे मुकाबला काफी निराशाजनक रहा। तीन नंबर पर खेलते हुए रुतुराज ने 42 गेंदों में 19 रनों की धीमी पारी खेली। इस पारी में उनके नाम कुछ अनचाहे रिकॉर्ड्स हो गए हैं। वह वनडे डेब्यू पर 19 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। वह तबरेज शाम्सी की गेंद पर स्टंपिंग हुए। वनडे डेब्यू पर स्टंपिंग होने वाले वह चौथे भारतीय बने हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
शिखर धवन 16 गेंदों में चार और शुभमन गिल तीन रन बनाकर आउट हुए। खास बात रही कि दोनों ही क्लीन बोल्ड हुए। यह पहला मौका है जब वनडे क्रिकेट में दोनों भारतीय ओपनर्स पांच रन से कम के स्कोर पर बोल्ड हुए हैं।
अय्यर ने लगाया अर्धशतक, हासिल की ये उपलब्धि
अय्यर ने 37 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली जिसमें आठ चौके शामिल रहे। उन्होंने सैमसन के साथ पांचवें विकेट के लिए 67 रनों की अहम साझेदारी की थी। वह पहली 28 पारियों के बाद 40 से अधिक की औसत और 90 से अधिक की स्ट्राइक-रेट रखने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले एमएस धोनी, शिखर धवन और केदार जाधव भी ऐसा कर चुके हैं।