
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की पारी और 32 रन से हार, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को पारी और 32 रन से हरा दिया। इसके साथ प्रोटियाज टीम ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
प्रोटियाज तेज गेंदबाजों के सामने भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी 131 रन पर सिमट गई।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाकर मजबूत बढ़त ली थी।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन में ही जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने केएल राहुल (101) के शतक की बदौलत 245 रन बनाए। प्रोटियाज टीम से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके थे।
जवाब में मेजबान टीम ने डीन एल्गर (185) और मार्को येन्सन (84*) की पारियों से 408 रन बनाते हुए 163 रन की अहम बढ़त हासिल की थी।
दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा और पूरी टीम सस्ते में ढेर हो गई। कोहली ने संघर्षपूर्ण अर्धशतक (76) लगाया।
एल्गर
एल्गर अपने दोहरे शतक से चूके
अफ्रीकी पारी के दौरान एल्गर ने एक छोर संभाले रखा और भारतीय गेंदबाजों को अपने विकेट के लिए तरसा दिया।
उन्होंने मैच के दूसरे दिन 140 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। एल्गर ने 287 गेंदों पर 185 रन की पारी खेली, जिसमें 28 चौके शामिल रहे। यह भारतीय टीम के विरुद्ध उनका टेस्ट प्रारूप में सर्वोच्च स्कोर बन गया।
वह भारत के खिलाफ इससे पहले 160 रन (2019) की पारी भी खेल चुके हैं।
उपलब्धि
एल्गर ने हासिल की ये उपलब्धि
एल्गर अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के खिलाफ एक से अधिक बार 150 से रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
बता दें कि एल्गर ने साल 2019 में वाईजेक में खेले गए टेस्ट में भारत के विरुद्ध 160 रन की दमदार पारी खेली थी।
उनसे पहले इंग्लैंड के जो रूट ऐसा कर चुके हैं, जिन्होंने चेन्नई टेस्ट में 218 रन और लॉर्ड्स टेस्ट में 180 रन की पारी खेली थी।
येन्सन
येंसन ने बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर
भारत के 245 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने जब 249 के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खोया था, तब येन्सन क्रीज पर आए।
उन्होंने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की और मौका मिलने पर आकर्षक शॉट लगाए। उन्होंने एल्गर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 111 रन जोड़े और टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। वह आखिर तक नाबाद रहे।
उन्होंने 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 84 रन की पारी खेली।
राहुल
केएल राहुल ने पहली पारी में लगाया था शतक
भारत की पहली पारी में राहुल ने 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। यह उनका दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर दूसरा टेस्ट शतक रहा।
दक्षिण अफ्रीका में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 रन है। राहुल ने यह पारी साल 2021 में खेली थी।
वह दूसरी पारी में टीम को संकट से निकालने में नाकाम रहे और महज 4 रन बनाकर आउट हो गए।
उपलब्धि
SENA देशों में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बने राहुल
राहुल SENA देशों में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं।
उनसे पहले ऋषभ पंत (4 शतक) इन देशों में शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर हैं। पंत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट शतक लगाए हैं।
बता दें कि राहुल पहली बार टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं। वह इससे पहले अपने सभी टेस्ट मैचों में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर खेले हैं।
भारत
भारत ने निरंतर अंतराल पर गंवाए विकेट
दूसरी पारी में भारत को रोहित शर्मा के रूप में 5 के स्कोर पर पहला झटका लगा। भारतीय कप्तान बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
इसके बाद यशस्वी जायसवाल (5) और श्रेयस अय्यर (6) अपना दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
शुभमन गिल भी 26 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इसके बाद भी भारतीय बल्लेबाजों के आउट होने का क्रम जारी रहा और टीम सस्ते में ही सिमट गई।
रबाडा
रबाडा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 500 विकेट
रबाडा ने भारत की पहली पारी में 20 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 59 रन देकर 5 विकेट लिए। विशेष रूप से रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ अपना पहला 5 विकेट हॉल लिया।
रबाडा ने 500 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी पूरे किये. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दक्षिण अफ्रीका के सातवें गेंदबाज बने।
अपनी दूसरी पारी में रबाडा ने 32 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की।
कोहली
कोहली ने 11,000 प्रथम श्रेणी रन पूरे किए
दूसरी पारी में कोहली भारत की ओर से संघर्ष करने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। हालांकि, उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका।
उन्होंने 82 गेंदों में 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 76 रन रन की पारी खेली। यह इस प्रारूप में उनका 30वां अर्धशतक रहा।
इस बीच उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 11,000 रन भी पूरे किए। उन्होंने पहली पारी में 38 रन बनाए थे।