कगिसो रबाडा ने भारत के खिलाफ लिया 5 विकेट हॉल, 500 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी पूरे
पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका टीम के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट हॉल हासिल किया। उन्होंने मैच के पहले दिन सुपरस्पोर्ट पार्क की उछाल भरी पिच पर कहर बरपाती हुई गेंदबाजी करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। इस बीच उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट पारी में पहली बार कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इसके साथ ही उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट भी पूरे हो गए।
ऐसी रही रबाडा की गेंदबाजी
रबाडा ने रोहित शर्मा (5) को मैच के 5वें ओवर के दौरान ही आउट करके शुरुआती झटका दिया। भारतीय कप्तान उनकी गेंद पर पुल करते हुए नंद्रे बर्गर को आसान कैच दे बैठे। भोजनकाल के ठीक बाद रबाडा ने श्रेयस अय्यर (31) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली (38) और अनुभवी रविचंद्रन अश्विन (8) को अपना शिकार बनाया। दूसरे सत्र के दौरान ही उन्होंने शार्दुल ठाकुर (24) का विकेट चटकाया।
टेस्ट में रबाडा ने रोहित को छठी बार किया आउट
रबाडा को टेस्ट क्रिकेट में रोहित के खिलाफ खूब सफलता मिली है। क्रिकइंफो के अनुसार, रोहित ने रबाडा के खिलाफ 216 गेंदों में 17.33 की औसत से 104 रन बनाए हैं और 10 पारियों में से 6 बार वह इस तेज गेंदबाज के खिलाफ आउट हुए हैं। इस बीच उन्होंने 168 डॉट गेंदों का सामना किया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रबाडा ने कुल 13 बार रोहित को आउट किया है।
भारत के खिलाफ रबाडा का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों में रबाडा टेस्ट में भारत के खिलाफ 5वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस टीम के विरुद्ध अपना 13वां टेस्ट खेल रहे इस तेज गेंदबाज ने लगभग 23 की औसत से 49 विकेट लिए हैं। भारत के खिलाफ विकेटों के मामले में वह केवल डेल स्टेन (65), मोर्ने मोर्कल (58), एलन डोनाल्ड (57) और शॉन पोलक (52) से पीछे हैं। आज उन्होंने भारत के विरुद्ध अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया है।
जबरदस्त रहा है रबाडा का टेस्ट करियर
28 वर्षीय रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 61 टेस्ट मैच खेले हैं और अब तक लगभग 22 की औसत के साथ 285 विकेट ले चुके हैं। यह उनके टेस्ट का 14वां 5 विकेट हॉल है। टेस्ट की एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 112 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा। वह इस प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से 7वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
रबाडा ने पूरे किए 500 अंतरराष्ट्रीय विकेट
रबाडा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 218 मैचों की 264 पारियों में लगभग 25 की औसत से अपने 500 विकेट पूरे किए। उन्होंने अपने वनडे करियर में 101 मैचों में 27.77 की औसत के साथ 157 विकेट लिए हुए हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 56 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी प्रोटियाज टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 8.61 की इकॉनमी रेट से 58 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2014 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी।