
तीसरे वनडे में आॅस्ट्रेलिया को 40 रनों से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने 2-1 से जीती सीरीज़
क्या है खबर?
तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 40 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफ्रीका ने कप्तान डु प्लेसिस और डेविड मिलर के शानदार शतकों की मदद से 50 ओवरों में 5 विकेट पर 320 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट पर 280 रन ही बना सकी।
प्रदर्शन
ये रहे दक्षिण अफ्रीका की जीत के हीरो
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी, एक समय 55 रनों पर अफ्रीका के तीन बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे।
उसके बाद डु प्लेसिस और मिलर ने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 252 रनों की साझेदारी की।
डु प्लेसिस ने 125 और मिलर ने 139 रनों की शानदार पारी खेली।
डेविड मिलर को शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच और सीरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज़ का खिताब मिला।
तीसरा वनडे
अफ्रीका के तेंज़ गेंदबाज़ों के आगे बेबस नज़र आए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ों के आगे आखिरी ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की एक न चली।
शॉन मार्श (106) और एलेक्स कैरी (42) ने पांचवे विकेट के लिए 80 रन जोड़ कर 40 ओवरों तक ऑस्ट्रेलिया को मैच में बनाएं रखा, लेकिन आखिरी 10 ओवरों में अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया से मैच छीन लिया।
दक्षिण अफ्रीका के लिए डेल स्टेन और कगीसो रबाडा ने 3-3 और हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस ने 2 विकेट अपने नाम किए।
रिकॉर्ड
एक नज़र रिकॉर्ड पर
डु प्लेसिस (125) और डेविड मिलर (139) ने चौथे विकेट के लिए 252 रनों की साझेदारी की, जो दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे में चौथे विकेट पर सबसे बड़ी और ओवर ऑल तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
डु प्लेसिस इस शतक के साथ दक्षिण अफ्रीका के दूसरे कप्तान बन गएं हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाया है। इससे पहले डिविलियर्स ने 2015 में ऑस्ट्रेलिया में शतक बनाया था।
डेविड मिलर (139) ने वनडे क्रिकेट में अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया।