LOADING...
दक्षिण अफ्रीका ने डिकॉक को बनाया टेस्ट कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की घोषित हुई टीम

दक्षिण अफ्रीका ने डिकॉक को बनाया टेस्ट कप्तान, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की घोषित हुई टीम

लेखन Neeraj Pandey
Dec 11, 2020
03:14 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा करते हुए क्विंटन डिकॉक को इस सीजन के लिए अपना टेस्ट कप्तान बनाया है। इसी महीने के अंत में 26 दिसंबर से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरु करनी है जिसके लिए टीम घोषित करते हुए डिकॉक को टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है। इससे पहले डिकॉक टीम के लिमिटेड ओवर्स टीम की कप्तानी इस साल की शुरुआत से ही करते आ रहे हैं।

वनडे और टी-20

साल की शुरुआत में वनडे और टी-20 कप्तान बने थे डिकॉक

इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए डिकॉक को फाफ डु प्लेसी की जगह वनडे कप्तान बनाया गया था। डु प्लेसी ने फरवरी में टी-20 और टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी जिसके बाद डिकॉक ने टी-20 टीम की कमान फरवरी में संभाली थी। कोरोना वायरस के कारण इस साल दक्षिण अफ्रीका काफी प्रभावित रही है और एक भी टेस्ट नहीं खेल सकी है।

जानकारी

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम

क्विंटन डिकॉक (कप्तान), टेंबा बवुमा, ऐइडन मार्करम, फाफ डु प्लेसी, ब्यूरन हेंड्रिक्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, लुंगी न्गीदी, रासी वान डर डूसेन, सारेल एर्वी, एनरिच नोर्खिया, ग्लेंटन स्टुर्मैन, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन और काइल वीरेने।

श्रीलंका

इसी महीने श्रीलंका को करना है दक्षिण अफ्रीका का दौरा

26 दिसंबर से 07 जनवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका को होस्ट करना है। हाल ही कोरोना मामलों के चलते इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज को रद्द कर देना पड़ा था। इसके बाद श्रीलंका का दौरा मुश्किल में दिख रहा था, लेकिन CSA ने दावा किया है कि यह दौरा तय शेड्यूल पर ही खेला जाएगा।

रिकॉर्ड्स

डिकॉक के नाम हैं कई शानदार रिकॉर्ड्स

21 मैचों में 1,000 रन पूरा करने वाले डि कॉक सबसे तेज 1,000 वनडे रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हैं। वह सबसे कम 35 मैचों में 150 टेस्ट शिकार और सबसे तेज 45 मैचों में 200 टेस्ट शिकार करने वाले विकेटकीपर हैं। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट (47) के सबसे तेज 200 टेस्ट शिकार के रिकॉर्ड को तोड़ा है। डि कॉक 47 टेस्ट में 2,934, 121 वनडे में 5,135 और 47 टी-20 में 1,303 रन बना चुके हैं।