Page Loader
दूसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 176 पर सिमटी, भारत को 79 रन का लक्ष्य
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया छोटा सा लक्ष्य (तस्वीर: एक्स/@ICC)

दूसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 176 पर सिमटी, भारत को 79 रन का लक्ष्य

Jan 04, 2024
03:30 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 176 रन बनाए। मेजबान टीम से एडेन मार्करम ने शतकीय पारी (106) खेली। इसके साथ ही पहली पारी के आधार पर 98 रन से पिछड़ने वाली प्रोटियाज टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य रखा है। आइए दक्षिण अफ्रीका की पारी पर एक नजर डालते हैं।

शीर्षक्रम 

दक्षिण अफ्रीका के शीर्षक्रम ने किया निराश

पहली पारी में महज 55 रन पर ढेर होने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम की दूसरी पारी में भी खराब शुरुआत रही। अपने टेस्ट करियर की आखिरी पारी खेल रहे डीन एल्गर महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। अगले बल्लेबाज टोनी डी जोरजी (1) और ट्रिस्टन स्टब्स (1) तो दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इसके बाद डेविड बेडिंघम महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दक्षिण अफ्रीका ने 66 रन तक अपने 4 विकेट खो दिए थे।

मार्करम

मार्करम ने खेली शानदार पारी

लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एडेन मार्करम ने एक छोर संभाले रखा और बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए 99 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह भारत के विरुद्ध उनके बल्ले से निकलने वाली पहली शतकीय पारी रही। वह 103 गेंदों पर 106 रन की पारी खेलकर आउट हुए, जिसमें 17 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे।

जानकारी

मार्करम और रबाडा ने की उपयोगी सझेदारी

मार्करम ने निचलेक्रम में कगिसो रबाडा के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 51 रन जोड़े। यह दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस मैच की सबसे बड़ी साझेदारी रही। रबाडा 12 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुए।

बुमराह

बुमराह ने चटकाए 6 विकेट

जसप्रीत बुमराह ने मेजबान टीम की दूसरी पारी के दौरान अपना 5 विकेट हॉल लिया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 9वीं बार, पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। बुमराह ने 13.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 61 रन देते हुए 6 सफलताएं हासिल की। उन्होंने इस टेस्ट की पहली पारी में 8 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 25 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए थे।

गेंदबाजी

ऐसा रहा अन्य भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

पहली पारी में 6 विकेट चटकाने वाले सिराज दूसरी पारी में सिर्फ 1 विकेट ही ले सके। उन्होंने मार्करम को अपना शिकार बनाया। मुकेश कुमार ने अपने 10 ओवर में 56 रन दिए और 2 सफलताएं हासिल की। प्रसिद्ध कृष्णा को सीमित ही मौके मिले, जिसमें वह अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे कृष्णा ने अपने 4 ओवर में 27 रन देते हुए 1 विकेट लिया। रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी नहीं की।