Page Loader
विश्व कप से पहले सौरव गांगुली को बड़ी जिम्मेदारी, ईडन गार्डन की तैयारियों की कमान संभालेंगे
सौरव गांगुली को सौंपी गई ये जिम्मेदारी (तस्वीर: X/@SGanguly99)

विश्व कप से पहले सौरव गांगुली को बड़ी जिम्मेदारी, ईडन गार्डन की तैयारियों की कमान संभालेंगे

Aug 24, 2023
05:32 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर को आगाज होगा। पहला मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहली बार अकेले वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। सभी स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन विश्व कप को यादगार बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं। टूर्नामेंट का आयोजन 10 स्टेडियम में होगा।

समिति

CAB ने गठित की 12 सदस्यीय समिति

कोलकाता का ईडन गार्डन स्टेडियम विश्व कप के 5 मैचों की मेजबानी करेगा। ऐसे में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने तैयारियों की देखरेख के लिए 12 सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में सौरव गांगुली के अलावा CAB के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और वर्तमान अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली भी शामिल हैं। हाल ही में ईडन गार्डन के ड्रेसिंग रूम में आग लग गई थी, जिसके बाद CAB को भारी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था।

बयान

गांगुली ने दिया अपडेट

इंडिया टुडे से बातचीत में गांगुली ने कहा, "ईडन गार्डन का काम अच्छा चल रहा और समय पर पूरा हो जाएगा।" स्नेहाशीष ने कहा, "हमने विश्व कप के लिए 12 सदस्यीय समिति बनाई है। इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) गवर्निंग काउंसिल के सदस्य सौरव और अभिषेक दोनों को रखा गया है। टूर्नामेंट में सफलता प्राप्त करने के लिए हम सभी तत्पर हैं।" ईडन गार्डन में होने वाले मैचों के टिकट 2 सितंबर को रात 8 बजे से लाइव हो जाएंगे।