Page Loader
अगले सीजन पोंटिंग की जगह गांगुली को बनाया जाना चाहिए DC का मुख्य कोच- इरफान पठान
इरफान पठान (तस्वीर: ट्विटर/ @IrfanPathan)

अगले सीजन पोंटिंग की जगह गांगुली को बनाया जाना चाहिए DC का मुख्य कोच- इरफान पठान

May 17, 2023
06:13 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टीम 12 में से अब तक सिर्फ 4 मैच ही जीत सकी है और अंकतालिका में 10वें नंबर पर है। इस बीच इरफान पठान ने सुझाव दिया है कि IPL 2024 के लिए DC सौरव गांगुली को मुख्य कोच की जिम्मेदारी देने की कोशिश कर सकती है। गांगुली को इस साल मार्च में DC ने क्रिकेट निदेशक के रूप में नियुक्त किया था।

जिम्मेदारी

टीम में ला सकते बदलाव

महिला प्रीमियर लीग टीम, प्रिटोरिया कैपिटल और दुबई कैपिटल सहित कैपिटल फ्रेंचाइजी का प्रभार गांगुली को दिया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष ने पहले 2019 सीजन के दौरान DC के मेंटर के रूप में काम किया था। पठान ने कहा, "दिल्ली डगआउट में गांगुली की उपस्थिति एक बड़ी बात है। मुझे लगता है कि अगर गांगुली को मुख्य कोच की भी जिम्मेदारी दी जाती है तो वह इस टीम में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।"