
मुकेश कुमार ने भारतीय टीम में चयन पर जताई खुशी, सौरव गांगुली सहित इन्हें दिया श्रेय
क्या है खबर?
अगले महीने होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए पश्चिम बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में शामिल किया गया।
भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद मुकेश ने भी खुशी जताई। उन्होंने कहा, "मेरे दिवंगत पिता यह उन्नति देखकर खुश होंगे।"
उन्होंने कहा, "सौरव गांगुली, जॉयदीप मुखर्जी और गुरु रणदेब बोस ने टेस्ट में हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया है। इन सबकी सहायता के बिना तो मैं जीवित भी नहीं रहा पाता।"
प्रदर्शन
मैं हमेश टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था
मुकेश ने TOI से बातचीत में कहा, "मेरा सपना अब मेरे सामने है। मैं हमेशा से भारत के लिए टेस्ट खेलना चाहता था। आखिरकार मुझे जगह मिल ही गई। मुझे यकीन है कि मेरी सफलता को देखकर पिताजी अब खुश होंगे। मैंने कहा से शुरुआत की थी और अब मैं कहां पहुंच गया हूं।"
उन्होंने 39 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 21.55 की औसत से 149 विकेट लिए हैं और छह बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।