सौरव गांगुली हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रहे गांगुली को RT-PCR टेस्ट के पॉजिटिव आने के बाद सोमवार रात को अस्पताल में भेजा गया। उनके बड़े भाई स्नेहशीष ने भी संक्रमण की जानकारी दी है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
BCCI के सूत्र ने गांगुली के संक्रमण की दी जानकारी
BCCI के एक सूत्र ने बताया है कि 49 वर्षीय गांगुली को होम आइसोलेशन की बजाय अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी गई है। PTI ने इस बारे में सूत्र के हवाले से कहा, "सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें पिछली रात को वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया था। उनकी हालत ठीक है और उन्हें दवाई दी जा रही है।"
सौरव के बड़े भाई स्नेहशीष ने दिया अपडेट
सौरव के बड़े भाई स्नेहशीष गांगुली ने भी अपडेट देते हुए स्पष्ट किया कि उनकी तबियत ठीक है। स्नेहशीष ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "सौरव स्थिर है और इस साल की शुरुआत में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी। इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" बता दें स्नेहशीष खुद इस साल की शुरुआत में कोरोना की चपेट में आ गए थे।
इस साल की शुरुआत में गांगुली की हो चुकी है एंजियोप्लास्टी
टेस्ट क्रिकेट में 7,212 रन बनाने वाले गांगुली को कोरोना के दोनों टीके लगे हैं और वह महामारी के इस दौर में भी बतौर BCCI अध्यक्ष बड़े पैमाने पर यात्रा करते रहे हैं। वनडे अंतरराष्ट्रीय में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले गांगुली को इस साल जनवरी के बाद तीसरी बार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीने में तकलीफ की शिकायत के बाद गांगुली की इस साल के शुरुआत में एंजियोप्लास्टी करवाई गई थी।
कोहली के कप्तानी विवाद को लेकर खबरों में हैं गांगुली
हाल ही में विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी के पद से हटा दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने बताया था कि उन्हें कप्तानी से हटाए जाने को लेकर कोई खास चर्चा नहीं हुई थी और सीधे निर्णय लिया गया था। इसके बाद से BCCI अध्यक्ष गांगुली सवालों के घेरे में आ गए थे और इस मुद्दे पर उनकी लगातार आलोचना हुई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6,358 नए मामले सामने आए और 293 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,47,99,691 हो गई है। इनमें से 4,80,290 लोगों की मौत हुई है।