इंडियन प्रीमियर लीग के ये रिकॉर्ड शायद कभी टूट नहीं पाएंगे
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 14वां सीजन 09 अप्रैल 2021 से शुरू होगा, जिसमें पहला मैच गत विजेता मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। हर बार की तरह इस सीजन में भी कुछ पुराने रिकॉर्ड टूटेंगे और कुछ नए कीर्तिमान स्थापित होंगे। लेकिन लीग में कुछ ऐसे भी रिकार्ड्स बने हैं, जिनका टूटना असंभव सा है। ऐसे ही रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
गेल ने बनाए थे नाबाद 175 रन
IPL में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल की धाकड़ बल्लेबाजी को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने साल 2013 में टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलते हुए पुणे वारियर्स के खिलाफ 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। गेल ने सिर्फ 66 गेंदों में यह कारनामा किया था।
गेल के ये रिकार्ड्स भी हैं अटूट
गेल के नाम IPL में सबसे तेज शतक (30 गेंद) का रिकॉर्ड भी है। इसके अलावा एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (17) लगाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है। गेल ने 175* रनों की अविश्वसनीय पारी के दौरान ही ये दोनों रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। उनकी पारी की बदौलत RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 263/5 का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था, जो कि सर्वाधिक टीम स्कोर है।
अमित मिश्रा ने ली है तीन हैट्रिक
लीग के अब तक के इतिहास में केवल 16 गेंदबाजों ने हैट्रिक ली है। इस दौरान अमित मिश्रा के नाम सर्वाधिक तीन हैट्रिक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2008, 2011 और 2013 में ऐसा कारनामा किया था। उनके इस कीर्तिमान की बराबरी करना या तोड़ पाना असम्भव सा है। मिश्रा के सबसे करीब युवराज सिंह हैं, जिनके नाम दो हैट्रिक हैं। इनके अलावा अन्य 14 गेंदबाजों ने 1-1 हैट्रिक ली है।
एक सीजन में कोहली ने बनाए थे 900 से अधिक रन
विराट कोहली ने IPL 2016 में अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए 973 रन बनाए थे। उनके अलावा किसी ने भी IPL के एक सीजन में 900 रन के आंकड़े को पार नहीं किया है। कोहली के सबसे करीब डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने IPL 2016 में ही 848 रन अपने नाम किए थे। उस सीजन में कोहली ने चार शतक भी लगाए थे। यह एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
अटूट नजर आता है अलजारी जोसफ का ये रिकॉर्ड
मुंबई इंडिंयस (MI) के अलजारी जोसफ ने IPL 2019 में एक मैच में 12 रन देकर छह विकेट झटके थे। उन्होंने एक पारी में सबसे बेहतर गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सोहेल तनवीर (6/14) के नाम था।