श्रीलंका बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे के लिए भरी हामी, लेकिन कुछ खिलाड़ी नहीं जाना चाहते पाकिस्तान
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने पिछले आतंकी हमले को भूलते हुए पाकिस्तान में वनडे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए हामी भर दी थी। लेकिन अब खबर आ रही है कि श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों देशों के बीच काफी बातचीत के बाद वनडे और टी-20 सीरीज का शेड्यूल तय किया गया था, लेकिन श्रीलंका के निरोशन डिकवेला और थिसारा परेरा समेत कई खिलाड़ी पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं हो रहे हैं।
कारण-1
क्या इस कारण पाकिस्तान जाने से मना कर रहे हैं श्रीलंका के खिलाड़ी?
पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था।
इस हमले में श्रीलंका के कई खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल हो गए थे। इसके बाद दुनियाभर की क्रिकेट टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था।
वहीं लंबे वक्त बाद जब जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया, तो वहां भी स्टेडियम के बाहर बॉम्ब ब्लास्ट हो गया था।
जिसके बाद से किसी भी देश ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।
कारण-2
कैरेबियन प्रीमियर लीग भी हो सकती है पाकिस्तान न जाने की वजह
बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला और हरफनमौला खिलाड़ी थिसारा परेरा ने 4 सितंबर से शुरु होने वाली कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए बोर्ड से अनुमति मांगी है।
ऐसे में इन खिलाड़ियों को पाकिस्तान न जाने का एक कारण यह भी हो सकता है।
बता दें कि वेस्टइंडीज की यह घरेलू लीग 4 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच खेली जाएगी।
शेड्यूल
सितंबर से शुरु होगा श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा
बता दें कि श्रीलंका को अगले महीने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है।
पहला वनडे- 27 सितंबर (कराची)
दूसरा वनडे- 29 सितंबर (कराची)
तीसरा वनडे- 3 अक्टूबर (कराची)
पहला टी-20- 5 अक्टूबर (लाहौर)
दूसरा टी-20- 7 अक्टूबर (लाहौर)
तीसरा टी-20- 9 अक्टूबर (लाहौर)
घरेलू मैच
2009 से UAE में अपने घरेलू मैच खेल रही है पाकिस्तान
बता दें कि 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान जाने के लिए सभी टीमों ने मना कर दिया था।
इसके बाद से ही पाकिस्तान अपने घरेलू मैच UAE में खेल रही है।
पाकिस्तान की घरेलू लीग PSL भी शुरुआत में UAE में खेली गई थी। लेकिन जब पाकिस्तान ने उसे अपने घर में कराने की बात कही, तो कई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में PSL खेलने से भी मना किया था।