
विराट कोहली द्वारा घरेलू टेस्ट मैचों में खेली गई कुछ यादगार पारियां
क्या है खबर?
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के 2 दिग्गज बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा।
रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी हाल ही में टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लिया।
उन्होंने अपने लगभग डेढ़ दशक लम्बे टेस्ट करियर में कुल 30 शतक लगाए। इस बीच उनके बल्ले से कई बेहतरीन पारियां निकलीं।
आइए कोहली द्वारा घरेलू टेस्ट में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों पर एक नजर डालते हैं।
#1
254* रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2019
कोहली के शानदार टेस्ट करियर का 7वां और अंतिम दोहरा शतक 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ आया था।
उस शानदार पारी ने उनके दबदबे को दर्शाया था। उन्होंने अपनी नाबाद 254 रन की पारी में विपक्षी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया था।
उनकी इस मैराथन पारी की बदौलत भारत ने 601/5 का स्कोर बनाया और प्रोटियाज टीम क्रमशः 275 और 189 रनों पर ही आउट हो गई थी।
#2
235 रन बनाम इंग्लैंड, 2016
कोहली का टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगाने का शानदार सिलसिला 2016 में शुरू हुआ था।
कैरेबियाई सरजमीं पर अपना पहला दोहरा शतक जड़ने के बाद, उन्होंने उस साल घरेलू मैदान पर खेलते हुए 2 और दोहरे शतक लगाए थे।
उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 235 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने इंग्लैंड के 400 रनों के जवाब में 631 रन बनाए थे।
आखिरकार मेजबान टीम को पारी और 36 रनों से जीत मिली थी।
#3
104* रन बनाम श्रीलंका, 2017
2017 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन टेस्ट में भारत की पहली पारी 172 रन पर ढेर हुई थी।
जवाब में श्रीलंका ने 294 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की थी।
संकट की घड़ी में भारत की दूसरी पारी में कोहली ने नाबाद 104 रन बनाए थे।
उनके शतक की बदौलत भारत ने दूसरी पारी 352/8 पर घोषित की थी और मैच आखिरकार ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
#4
186 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023
2023 में कोहली ने अपने 3 साल के शतक के सूखे को खत्म किया था।
उन्होंने अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 364 गेंदों पर 186 रन बनाए, जो नवंबर 2019 के बाद से उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर था।
कोहली ने 8 घंटे से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी की थी। उनकी पारी की बदौलत भारत ने 571 रन बनाए थे।
जवाब में मेहमान टीम ने 480 रन बनाए और मैच आखिरकार ड्रॉ रहा था