WWE: द अंडरटेकर के बारे में वो 5 बातें जो आप जरूर जानना चाहेंगे
WWE में बहुत सारे रैसलर आते हैं, लेकिन महान कुछ ही बन पाते हैं। अंडरटेकर WWE के महान रैसलर्स में से एक हैं। अंडरटेकर ने कंपनी के हर ब्रांड के लिए काम किया है और उन्होंने अपना सबकुछ कंपनी को दिया है। हालांकि, अंडरटेकर रैसलिंग के अलावा खबरों में नहीं रहते हैं तो उनके बारे में कई सारी बातें लोगों को नहीं पता है। आइए आपको अंडरटेकर के बारे में 5 दिलचस्प चीजें बताते हैं।
चतुर बिजनेसमैन हैं अंडरटेकर
अंडरटेकर केवल अपने गुस्से और फाइट के लिए मशहूर हैं, लेकिन बेहद कम लोगों को पता होगा कि वो एक चतुर बिजनेसमैन भी हैं। अंडरटेकर काफी अमीर हैं और उन्होंने प्यार और सम्मान के साथ-साथ ढेर सारा पैसा भी कमाया है। उन्होंने रैसलिंग छोड़ने के बाद भी अपने दिमाग और पैसे का सही इस्तेमाल किया है और फिलहाल उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर रियल स्टेट कंपनी खोली है।
बास्केटबॉलर बना रैसलर
द डेडमैन के बारे में जो बात सबसे ज्यादा दिलचस्प है उसके बारे में बेहद कम लोगों को पता होगा। रैसलिंग जगत में आने से पहले अंडरटेकर बास्केटबॉल खिलाड़ी थे और उन्होंने अपने कॉलेज की टीम के लिए बास्केटबॉल खेला भी था। अंडरटेकर ने 1985 में यूनिवर्सिटी जाने के बाद से ही बास्केटबॉल खेलना शुरू कर दिया था। अच्छा हुआ अंडरटेकर ने इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया नहीं तो हमें इतना शानदार रैसलर ना मिल पाता।
द बीस्ट से कभी नहीं जीते डेडमैन
6 फीट 10 इंच लंबे और शानदार बॉडी वाले अंडरटेकर ने लगभग हर विरोधी को धूल चटाई है, लेकिन ब्रॉक लैसनर के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है। 2002 और 2003 में नो मर्सी इवेंट में लैसनर ने अंडरटेकर को हराया था और फिर रैसलमेनिया 30 पर उन्होंने जीत हासिल करके अपनी हैट्रिक पूरी कर ली थी। अंडरटेकर का WWE इतिहास में किसी एक रैसलर के खिलाफ यह सबसे निराशाजनक रिकॉर्ड है।
2014: पहली बार साल में कोई मैच नहीं जीता
अंडरटेकर ने WWE में 25 साल से ज्यादा का समय बिताया है और उन्होंने हर साल कम से कम एक जीत तो हासिल की ही है, लेकिन 2014 ने उनके रिकॉर्ड को खराब करने का काम किया। डेडमैन जितने बड़े सुपरस्टार हैं उसके पीछे उनकी सालों की मेहनत है क्योंकि रातों-रात कोई स्टार नहीं बन पाता है। रैसलमेनिया-30 पर ब्रॉक लैसनर के हाथों आश्चर्यजनक हार झेलने के बाद अंडरटेकर का हर साल जीत हासिल करने का रिकॉर्ड टूट गया था।
बाइक और बड़े घर के हैं दीवाने
बेशुमार दौलत और प्यार कमाने वाले अंडरटेकर को बाइक्स बेहद पसंद हैं साथ ही उन्हें बड़े घर भी पसंद आते हैं। अंडरटेकर ने अपनी पहली बाइक 1991 में सर्वाइवर सीरीज में हल्क होगन को हराने के बाद खरीदी थी। अंडरटेकर को हार्ले-डेविड्सन और वेस्ट कोस्ट चॉपर्स की बाइक सबसे ज्यादा पसंद है। अंडरटेकर ने अपने लिए कई विला खरीद रखे हैं जिनके बेडरूम और बेड उनके हिसाब से काफी बड़े-बड़े बनाए गए हैं।