
टी-20 में 10 कप्तानों ने संभाली भारतीय टीम की कमान, धोनी ने जिताए सबसे ज्यादा मैच
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम आज अपना 200वां टी-20 मुकाबला खेल रही है। इससे पहले 199 मुकाबलों में 10 कप्तानों ने भारत की कमान संभाली।
भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सबसे ज्यादा 72 मुकाबले खेले और 41 जीते हैं। इसी तरह 28 हारे, 1 टाई और 2 मैच बेनतीजा रहे।
विराट कोहली ने 50 (30 जीते, 16 हारे, 2 टाई, 2 बेनतीजा) और रोहित शर्मा ने 51 (39 जीते, 12 हारे, 2 बेनतीजा) मुकाबलों में कप्तानी की है।
आंकड़े
ऋषभ पंत ने 5 टी-20 मुकाबलों में संभाली भारत की कमान
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत ने 11 टी-20 खेले और 8 जीते, 2 हारे तथा 1 मैच टाई रहा।
ऋषभ पंत ने 5, शिखर धवन और सुरेश रैना ने 3-3 और अजिंक्य रहाणे ने 2 टी-20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है।
इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग और केएल राहुल ने 1-1 टी-20 में भारतीय टीम की कमान संभाली है।
भारत ने अपना पहला टी-20 मैच 1 दिसंबर, 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेला था।