LOADING...
WPL: स्मृति मंधाना की कमाई PSL के सबसे महंगे खिलाड़ियों की सैलरी से दोगुना होगी
स्मृति मंधाना पर हुई पैसों की बारिश (फोटो: ट्विटर/@BCCIWomen)

WPL: स्मृति मंधाना की कमाई PSL के सबसे महंगे खिलाड़ियों की सैलरी से दोगुना होगी

Feb 14, 2023
11:13 am

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ रूपये मिले हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उनके लिए यह बड़ी रकम खर्च की और स्मृति नीलामी से सबसे महंगी खिलाडी बनीं। स्मृति की कमाई पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के सबसे महंगे खिलाड़ियों से दोगुना होगी। PSL के सबसे महंगे खिलाड़ियों बाबर आजम, शादाब खान और शाहीन अफरीदी को लगभग एक करोड़ से लेकर 1.4 करोड़ रूपये के बीच ही सैलरी मिलती है।

ड्रॉफ्ट

PSL में चलता है ड्रॉफ्ट सिस्टम

PSL में ड्रॉफ्ट सिस्टम का इस्तेमाल होता है जिसमें खिलाड़ियों को अलग-अलग कैटेगिरी में रखा जाता है और उस कैटेगिरी की सैलरी पहले से ही तय रहती है। इसके विपरीत WPL या IPL में नीलामी का आयोजन होता है जिसमें खिलाड़ी का दाम बढ़ जाता है। PSL की इनामी राशि लगभग 3.73 करोड़ रुपये रखी गई है तो वहीं WPL का पहला सीजन जीतने वाली टीम को छह करोड़ रुपये मिलेंगे।