
WPL 2023: 3.40 करोड़ रूपये में बिकीं स्मृति मंधाना ने किया निराश, ऐसा रहा प्रदर्शन
क्या है खबर?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन समाप्त हो चुका है। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना के लिए यह सीजन भूलने वाला रहा। 8 मैच खेलने के बावजूद मंधाना के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला।
लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी (3.40 करोड़ रूपये) मंधाना का इस सीजन सर्वोच्च स्कोर 35 रहा जो उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में बनाया था। 3 मैचों में वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी।
प्रदर्शन
ऐसा रहा मंधाना का प्रदर्शन
8 मैचों में मंधाना ने 18.6 की निराशाजनक औसत के साथ 149 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 111.2 का रहा।
गौरतलब है कि 8 में से 7 बार उन्हें स्पिनर्स ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। पूरे सीजन में उनके बल्ले से केवल 22 चौके और 3 छक्के ही निकले।
उनकी टीम की बात करें तो RCB इस सीजन 8 से से केवल 2 मैच ही जीत सकी और अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही।