सिर में चोट लगने के बावजूद विश्व कप में हिस्सा ले सकेंगी स्मृति मंधाना
बीते रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था। इस मैच के दौरान स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के हेल्मेट पर गेंद लग गई थी। चोट लगने के बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गई थीं। हालांकि, इस चोट के बावजूद उन्हें विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए फिट बताया गया है और यह भारत के लिए राहत भरी खबर है।
चोटिल होने के बाद रिटायर हुई थीं मंधाना
अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल की बाउंसर से मंधाना चोटिल हुई थीं। मैदान में आए डॉक्टर्स ने मंधाना को देखा था और उन्हें बल्लेबाजी जारी रखने लायक पाया गया था। हालांकि, थोड़ी ही देर बार वह दोबारा मेडिकल टीम द्वारा देखी गई थीं और उन्होंने रिटायर होने का फैसला लिया था। उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन वह केवल सावधानी के तौर पर मैदान से बाहर गई थीं।
मंधाना में नहीं थे कन्कशन के लक्षण
ICC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, "मंधाना को कन्कशन की कोई समस्या नहीं हुई थी। मेडिकल स्टॉफ के मुताबिक वह हेल्मेट पर गेंद लगने के बाद एकदम ठीक थीं और उनके अंदर कोई लक्षण नहीं दिखे थे।"
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दो रन से हराया
भारत ने हरमनप्रीत कौर के शतक और यस्तिका भाटिया के अर्धशतक की बदौलत पहले खेलते हुए 244/9 का स्कोर खड़ा किया था। अयाबोंगा खाका ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लिए थे। सुने लूस (86) और लौरा वूल्वार्ट (83) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में रखा था। राजेश्वरी गायकवाड़ (4/46) की बदौलत भारत ने दो रन से मैच जीता था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
न्यूजीलैंड दौरे पर मंधाना ने इकलौता टी-20 और तीन वनडे मैच मिस किए थे। आखिरी दो मैचों में उन्होंने 84 रन बनाए थे। दौरे का पहला मैच खेलते हुए मंधाना ने 71 रनों की पारी खेली थी।
06 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप अभियान शुरु करेगा भारत
भारतीय टीम 01 मार्च (मंगलवार) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और आखिरी अभ्यास मैच खेलने उतरेगी। इसके बाद 06 मार्च (रविवार) को वे पाकिस्तान के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेंगी। 10 मार्च को उन्हें न्यूजीलैंड, 12 मार्च को वेस्टइंडीज और 16 मार्च को इंग्लैंड का सामना करना है। भारत को फिर 19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया, 22 मार्च को बांग्लादेश और 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उतरना है।