सबसे तेज 3,000 वनडे रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं स्मृति मंधाना, जानिए आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 88 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत से हरमनप्रीत कौर (143*), हरलीन देओल (58) और स्मृति मंधाना (40) ने बेहतरीन पारी खेलकर भारत को 333/5 के स्कोर तक पहुंचाया था। इस बीच मंधाना ने अपने वनडे करियर में 3,000 रन पूरे कर लिए हैं। उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
3,000 वनडे रन वाली तीसरी भारतीय महिला बनी स्मृति मंधाना
भारतीय सलामी बल्लेबाज मंधाना ने 51 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी खेली। वह अब वनडे मैचों में 3,000 रन का आंकड़ा पार कर चुकी हैं। उनके नाम अब 43.18 की औसत से 3,023 रन हैं। वह मिताली राज और हरमनप्रीत के बाद 3,000 से अधिक रन बनाने वाली तीसरी भारतीय महिला बल्लेबाज बनी हैं। वह 3,000 से अधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेट में 22वीं बल्लेबाज भी हैं।
3,000 रन पूरा करने वाली विश्व की तीसरी सबसे तेज महिला खिलाड़ी बनी मंधाना
मंधाना ने अपने 3,000 रन पूरे करने के लिए 76 पारियों का सहारा लिया और वह महिला क्रिकेट के अब तक के इतिहास में इस आंकड़े तक पहुंचने वाली तीसरी सबसे तेज खिलाड़ी हो गई हैं। बता दें इस आंकड़े को सबसे कम पारियों में पार करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के नाम है, जिन्होंने 62 पारियों में ये कारनामा किया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ही मेग लैनिंग ने 64 पारियां लेकर 3,000 रन पूरे किए थे।
सबसे तेज 3,000 वनडे रन बनाने वाली भारतीय महिला बनी मंधाना
पूर्व भारतीय कप्तान मिताली ने वनडे में 3,000 रन पूरे करने के लिए 88 पारियां ली थी जबकि हरमनप्रीत को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 101 पारियां लग गई थी। अब स्मृति ने इन दोनों भारतीय महिलाओं से तेज ये आंकड़ा छू लिया है। वहीं अगर भारतीय पुरुष खिलाड़ियों को भी शामिल कर लिया जाए तो स्मृति से तेज सिर्फ शिखर धवन (72) और विराट कोहली (75) हैं।
जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं मंधाना
इंग्लैंड के जारी मौजूदा वनडे सीरीज में मंधाना जबरदस्त फॉर्म में चल रही हैं। सीरीज के पहले वनडे में वह शतक बनाने से चूक गई थी। उन्होंने 91 रन बनाए थे। दूसरे वनडे में मंधाना अर्धशतक बनाने से चूक गई और 40 रनों की पारी खेली। भारत ने शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं और सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 24 सितंबर को खेला जाना है। ऐसे में एक बार फिर मंधाना से अच्छी पारी की उम्मीद होगी।
शानदार चल रहा है मंधाना का वनडे करियर
बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना के अब 76 वनडे में 43.18 की औसत और 84.37 की स्ट्राइक रेट से 3,023 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने पांच शतक और 24 अर्धशतक लगा लिए हैं।