Page Loader
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: टी-20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की 
दिल्ली की टीम ने ये अनोखा रिकॉर्ड बनाया है (तस्वीर: एक्स/@BCCIdomestic)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: टी-20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की 

Nov 29, 2024
02:22 pm

क्या है खबर?

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में एक ऐसा रिकॉर्ड बना है जो आज तक टी-20 क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं बना था। दिल्ली क्रिकेट टीम और मणिपुर क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मणिपुर की पारी के दौरान दिल्ली के सभी 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। हालांकि, इसके बावजूद वह मणिपुर की टीम को ऑलआउट नहीं कर पाए। 20 ओवर के बाद उनका स्कोर 120/8 का रहा। इस दौरान 4 गेंदबाजों के खाते में विकेट आया।

पारी

ऐसे कराई दिल्ली के खिलाड़ियों ने गेंदबाजी 

दिल्ली के 5 गेंदबाजों ने 1-1 ओवर डाले। 3 गेंदबाजों ने 2-2 ओवर और 3 खिलाड़ियों ने 3-3 ओवर फेंके। विकेटकीपर अनुज रावत ने भी एक ओवर गेंदबाजी की। मुकाबले में दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी हैं। वह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में 11 खिलाड़ियों से गेंदबाजी कराने वाले पहले कप्तान बने हैं। टेस्ट में 4 बार 11 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की है। वनडे क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा 9 खिलाड़ियों ने एक पारी में गेंदबाजी की है।

ट्विटर पोस्ट

ऐसी रही दिल्ली के खिलाड़ियों की गेंदबाजी