रॉस टेलर ने किया खुलासा, कहा- राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने मुझे थप्पड़ मारे थे
न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हुई एक घटना का चौंकाने वाला खुलासा किया है। टेलर ने अपनी आत्मकथा में कहा है कि IPL 2011 के दौरान जीरो पर आउट होने पर टीम के एक मालिक ने उनके तीन-चार थप्पड़ लगाए थे। हालांकि, टेलर ने स्पष्ट किया कि भले थप्पड़ मजाकिया अंदाज में हल्के से लगाए गए थे लेकिन IPL जैसे मंच पर ऐसी घटनाएं चौंकाने वाली थी। जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
राजस्थान के एक मालिक ने मुझे तीन-चार थप्पड़ लगाए थे- टेलर
टेलर ने लिखा, "2011 में मोहाली में पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच में मैं जीरो पर आउट हो गया था। एक मालिक ने मुझे कहा कि हम तुम्हें जीरो पर आउट होने के लिए इतना पैसा नहीं देते हैं और उन्होंने तीन-चार थप्पड़ लगाए। ऐसा करने के बाद वो हंसने लगे। थप्पड़ जोर से नहीं लगाए गए लेकिन IPL जैसे प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म पर आप इस तरह की उम्मीद नहीं करते हैं।"
टेलर का IPL करियर
IPL 2011 ने टेलर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से 12 मैचों में 36.20 की औसत और 119.07 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए थे। वहीं अपने IPL करियर में टेलर ने कुल 55 मैच खेले, जिसमें 25.43 की औसत से 1,017 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने सिर्फ तीन अर्धशतक लगाए थे। IPL में टेलर राजस्थान के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वारियर्स के लिए खेल चुके हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट में किया था नस्लवाद का सामना- टेलर
हाल ही में टेलर ने अपनी आत्मकथा में खुलासा किया था कि उन्हें और उनके साथी खिलाड़ियों को नस्लवाद का सामना करना पड़ा था। दरअसल, टेलर की मां समोअन हैं, जिसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में नस्लवाद से जूझना पड़ा था। टेलर के मुताबिक नस्लवाद का सामना करने वाले वह इकलौते व्यक्ति नहीं थे और टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी इसका सामना किया है।
ऐसा रहा है टेलर का करियर
112 टेस्ट में टेलर ने 44.16 की औसत से 7,684 रन बनाए हैं। 236 वनडे में 8,602 रन बनाने वाले टेलर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में 19 और वनडे में 21 शतक लगाए हैं। टेलर ने 102 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.15 की औसत और 122.37 की स्ट्राइक रेट से 1,909 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेलर ने 93 अर्धशतक लगाए हैं।