रॉस टेलर का बड़ा खुलासा, कहा- न्यूजीलैंड क्रिकेट में किया था रेसिज्म का सामना
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपनी आत्मकथा में खुलासा किया है कि उन्हें और उनके साथ खिलाड़ियों को रेसिज्म का सामना करना पड़ा था। टेलर की मां समोअन हैं और उनका कहना है कि न्यूजीलैंड में क्रिकेट पूरी तरह से गोरे लोगों का खेल था।
38 साल के टेलर ने इस साल अप्रैल में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है और अब उन्होंने अपनी आत्मकथा में बड़ा खुलासा किया है।
खुलासा
कई बार मेरी पहचान को गलत लिया गया- टेलर
अपनी आत्मकथा में टेलर ने लिखा है कि रेसिज्म को आपसी हंसी-मजाक के रूप में देखा जाता था।
उन्होंने लिखा, "अपने करियर के अधिकतर समय मैं ऐसी जगह पर था जिसमें मैं फिट नहीं बैठता था। मेरे रंग और अन्य लोगों के रंग में अंतर था, लेकिन इसकी कठिनाईयां सबको दिखती नहीं थीं। पॉलीनेशियन कम्यूनिटी को खेल में काफी कम आंका जाता है और यही कारण है कि कई बार लोगों को लगता था कि मैं मओरी या इंडियन हूं।"
अनुभव
मेरे अलावा भी कई लोगों ने किया इसका सामना- टेलर
टेलर के मुताबिक रेसिज्म का सामना करने वाले वह इकलौते व्यक्ति नहीं थे और टीम के कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी इसका सामना किया है।
उन्होंने लिखा, "एक साथी खिलाड़ी कहता था कि मेरा आधा हिस्सा अच्छा है, लेकिन उसने यह नहीं बताया कि कौन सा आधा हिस्सा। मुझे पता था कि वह क्या कहना चाहता था। अन्य खिलाड़ियों को भी ऐसे कमेंट मिलते थे जिससे उनकी पहचान पर सवाल खड़े होते थे।"
करियर
ऐसा रहा है टेलर का करियर
112 टेस्ट में टेलर ने 44.16 की औसत से 7,684 रन बनाए हैं। 236 वनडे में 8,602 रन बनाने वाले टेलर वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज हैं। उन्होंने टेस्ट में 19 और वनडे में 21 शतक लगाए हैं।
टेलर ने 102 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.15 की औसत और 122.37 की स्ट्राइक रेट से 1,909 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेलर ने 93 अर्धशतक लगाए हैं।
रिकॉर्ड
तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं टेलर
फरवरी 2020 में वेलिंग्टन में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरते ही टेलर तीनों फॉर्मेट में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं।
टेलर (102) न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सर्वाधिक टी-20 और पांचवें सर्वाधिक वनडे मुकाबले खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं। टेलर अपने करियर में 236 वनडे मैच खेले हैं।