सर डॉन ब्रेडमैन की कैप की हुई नीलामी, 2.5 करोड़ रूपये से अधिक में बिकी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में तमाम रिकॉर्ड्स बनाए हैं। उनकी महानता का असर मैदान से बाहर भी दिख रहा है क्योंकि उनकी बैगी ग्रीन कैप क्रिकेट की दूसरी सबसे महंगी नीलामी में बिकने वाली चीज बन गई है। ऑस्ट्रेलिया के एक बिजनेसमैन ने ब्रेडमैन की टेस्ट डेब्यू कैप को नीलामी में 3,40,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग दो करोड़ 51 लाख रूपये) की कीमत में खरीदा है।
1928 में टेस्ट डेब्यू के समय मिली थी ब्रेडमैन को यह कैप
नवंबर 1928 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में टेस्ट डेब्यू से पहले ब्रेडमैन को यह कैप मिली थी, जिसकी नीलामी की गई है। 1959 में उन्होंने यह कैप अपने एक पारिवारिक दोस्त को गिफ्ट के तौर पर दे दी थी।
इस कारण हुई है ब्रेडमैन के कैप की नीलामी
ब्रेडमैन के कैप की नीलामी एक आपराधिक मामले के कारण हुई है। दरअसल, उन्होंने जिस व्यक्ति को अपनी कैप दी थी उसने निवेशकों से एक मिलियन डॉलर (लगभग साढ़े सात करोड़ रूपये) का कर्ज लिया था। कर्ज चुका नहीं पाने के कारण इसी साल मई में उसे आठ साल जेल की सजा हो गई थी। अब कर्ज चुकाने के लिए उसकी संपत्ति नीलाम की जा रही है, जिसमें ब्रेडमैन के कैप भी शामिल थी।
मैं कैप को पूरे देश में घुमाना चाहता हूं- खरीददार
ब्रेडमैन की कैप खरीदने वाले ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन ने कहा, "सर ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लीजेंड थे। वो ऑस्ट्रेलिया का गर्व हैं। मैंने उनकी पहली बैगी ग्रीन खरीदी है। मैं इसे पूरे देश में घुमाना चाहता हूं और क्रिकेट फैंस के बीच साझा करना चाहता हूं।"
नीलामी में बिकने वाली क्रिकेट की दूसरी सबसे महंगी चीज बनी ब्रेडमैन की कैप
दो करोड़ 51 लाख रूपये की कीमत में बिकने वाली ब्रेडमैन की यह कैप नीलामी में बिकने वाली क्रिकेट की दूसरी सबसे महंगी चीज बन गई है। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के लिए सहायता करने के लिए शेन वॉर्न ने अपनी 350 नंबर की प्यारी बैगी ग्रीन कैप को नीलाम किया था। वह कैप 7,60,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग पांच करोड़ 51 लाख रूपये) की कीमत में बिकी थी।
ऐसा रहा सर ब्रेडमैन का करियर
सर ब्रेडमैन ने अपना पहला और आखिरी दोनों टेस्ट इंग्लैंड के ही खिलाफ खेले थे। उन्होंने 52 टेस्ट की 80 पारियों में 99.94 की औसत के साथ 6,996 रन बनाए हैं जिसमें 29 शतक, 12 दोहरे शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 334 का है। यदि ब्रेडमैन अपने आखिरी टेस्ट पारी में शून्य पर नहीं आउट हुए होते तो उनका बल्लेबाजी औसत 100 का होता।