Page Loader
शेन वॉर्न की कैप की हो रही नीलामी, करोड़ों में पहुंच चुकी है कीमत

शेन वॉर्न की कैप की हो रही नीलामी, करोड़ों में पहुंच चुकी है कीमत

लेखन Neeraj Pandey
Jan 09, 2020
05:20 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भीषण आग लगने के बाद वहां के क्रिकेटर्स ने आगे आने का फैसला लिया है। पहले बिग बैश लीग में खेल रहे क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल और डार्सी शॉर्ट ने हर छक्के पर 250 डॉलर की सहायता राशि देने का ऐलान किया था। अब टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले शेन वॉर्न ने अपने पूरे टेस्ट करियर के दौरान पहनी गई बैगी ग्रीन कैप को नीलामी में रखा है।

नीलामी

वॉर्न ने लिया है अपनी प्यारी कैप को नीलाम करने का फैसला

वॉर्न ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 350 नंबर की बैगी ग्रीन कैप पहनी थी। वह इसे कुछ मौकों पर ही नहीं पहनते थे और वह तब होता था जब वह गोल टोपी पहनते थे। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के लिए सहायता राशि जुटाने के लिए वॉर्न ने अपनी प्यारी कैप की नीलामी करने का फैसला लिया। नीलामी खत्म होने में लगभग नौ घंटे का समय है और इसकी कीमत सात लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर तक पहुंच गई है।

इतिहास

वॉर्न की बैगी ग्रीन कैप बनी सबसे महंगी क्रिकेट से संबंधित चीज

सात लाख ऑस्ट्रेलियन डॉलर (लगभग तीन करोड़, 42 लाख रूपये) की बिड के साथ ही वॉर्न की कैप नीलामी में शामिल होने वाली क्रिकेट संबंधित सबसे महंगी चीज बन गई है। इससे पहले सर डॉन ब्रेडमैन की टेस्ट कैप 2003 में चार लाख 25 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर में बिकी थी और सबसे महंगी रही थी। पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का 2011 विश्व फाइनल का बल्ला लगभग 72 लाख रूपये में नीलाम हुआ था।

संदेश

इंस्टाग्राम पर वॉर्न ने लिखा था भावुक संदेश

वॉर्न ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हम जो तस्वीरें देख रहे हैं उसमें कुछ भयावह हैं। इस आग का लोगों पर जो प्रभाव पड़ रहा है उसने हम सभी को झकझोर रख दिया है। इस मामले में सारे लोग एक साथ मिलकर सहयोग दे रहे हैं और हम रोजाना के हिसाब से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।' वॉर्न ने आगे बताया कि वह पैसे जुटाने के लिए अपनी बैगी ग्रीन कैप की नीलामी करेंगे।

सहायता राशि

अब तक इकट्ठा हो चुकी है 140 मिलियन डॉलर से ज़्यादा की रकम

ऑस्ट्रेलिया का हर वर्ग अपने स्तर पर इस आग से होने वाले नुकसान के लिए सहायता राशि जुटाने में लगा है। देश के मशहूर कॉमेडियन सेलेस्टे बार्बर ने अपने सोशल मीडिया कैंपेन के तहत अकेले 45 मिलियन डॉलर (लगभग दो अरब 20 करोड़ रूपये) की रकम जुटा चुके हैं। अब तक सहायता राशि के रूप में लगभग 140 मिलियन डॉलर (लगभग सात अरब रूपये) की रकम जुटाई जा चुकी है।

करियर

टेस्ट में दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं वॉर्न

वॉर्न ने 1992 में अपना टेस्ट और 1993 में वनडे डेब्यू किया था। 145 टेस्ट में वॉर्न ने 708 विकेट चटकाने के अलावा 3,154 रन भी बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 37 बार पारी में पांच या उससे ज़्यादा और 10 बार पारी में 10 विकेट लिए हैं। 194 वनडे में वॉर्न ने 293 विकेट लिए और 1,018 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 12 और वनडे में एक अर्धशतक बनाए हैं।