रिंग में लड़ाई के दौरान रेसलर सिल्वर किंग की हुई मौत
लूचा रेसलर सिल्वर किंग रिंग के अंदर ही एक दर्दनाक दुर्घटना का शिकार हो गए। लंदन में हो रहे ग्रेटेस्ट शो ऑफ लूचा लिब्रे के दौरान सिल्वर किंग की मौत हो गई। मैच हारने के बाद किंग को उठाकर रिंग से बाहर ले जाया गया और फैंस को लग रहा था कि वहां जो भी हो रहा है वह सब शो का हिस्सा है। कुछ घंटों बाद इस बात की पुष्टि हुई कि सिल्वर किंग की मौत हो गई है।
रिंग में ही आया हार्ट अटैक
फैंस और ऑफिशियल को लगा झटका
मैच ऑफिशियल रॉबर्टो करेरा ने BBC से कहा, "ऐसा लगा जैसा यह प्रायोजित था। फाइट में यह काफी आम चीज है। यह साफ नहीं था कि क्या हो रहा है। मुझे ऐसा लगा कि उन्हें पता ही नहीं था कि उन्हें करना क्या है।"
कौन थे सिल्वर किंग
सेज़ार कुआटेमॉक गोंज़ालेज़ बैरन, जिन्हें सिल्वर किंग के नाम से जाना जाता था, एक मैक्सिकन रेसलर और अभिनेता थे। उन्होंने रेसलिंग की शुरुआत 1990 में लॉस काउब्वॉज से की थी और 1997-2000 तक वह WCW में भी रहे थे। भले ही उन्होंने WCW में कोई चैंपियनशिप नहीं जीती थी, लेकिन वह बड़ा नाम थे। 2006 में उन्होंने नाचो लिब्रे नामक फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था।
WWE ने व्यक्त की संवेदना
पूर्व WCW प्रेसीडेंट ने व्यक्त की अपनी संवेदना
WCW को बाद में WWE ने खरीद लिया था और उनके पूर्व प्रेसीडेंट एरिक बिशफ ने सिल्वर किंग के साथ काफी नजदीकी से काम किया था और अब वह भी दुख प्रकट कर रहे हैं। WCW और WWE के पास लूचा रेसलर्स के लिए काफी प्यार है। बिशफ ने कहा, "अमेरिकन को लूचा लिब्रे की सराहना करने के लिए मजबूर करने वाले ढेर सारे लूचाडोर्स और नाइट्रो को इतना सफल शो बनाना के लिए उन्हें मिस किया जाएगा।"
रिंग में जान गंवाने वाले पहले रेसलर नहीं हैं सिल्वर किंग
भले ही रेसलिंग जगत सिल्वर किंग की मौत से काफी दुखी है, लेकिन रिंग में जान गंवाने वाले वह पहले रेसलर नहीं हैं। रिंग में जान गंवाने वाले लोगों की लिस्ट काफी बड़ी हैं और उसमें सबसे बड़ा नाम WWE के रेसलर ओवेन हार्ट का है। एक पीपीवी के दौरान एंट्रेस करते समय जिप-लाइन के गिर जाने की वजह से उनकी मौत हुई थी।