IPL 2023 नीलामी: सिकंदर रजा को पंजाब किंग्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को पंजाब किंग्स ने उनके बेस प्राइज 50 लाख रुपये में खरीदा है। वह इस समय श्रीलंका में मौजूद हैं और लंका प्रीमियर लीग में शिरकत कर रहे हैं। पिछले महीने टी-20 विश्व कप के आठ मैचों में 27.38 की औसत से 10 विकेट लिए थे। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में 147.97 की स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए थे।
सिकंदर रजा का टी-20 करियर
यह साल सिकंदर रजा के लिए शानदार बीता है। वह अपनी टीम के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं। उन्हें अगस्त महीने के 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया था। वह दुनिया भर की तमाम टी-20 लीग में हिस्सा लेते रहते हैं। उन्होंने अब तक 158 टी-20 मैच में 3,109 रन और 79 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 1,259 रन और गेंदबाजी में 38 विकेट लिए हैं।
इस खबर को शेयर करें