पहला विश्व कप खेलने के लिए उत्सुक हैं शुभमन गिल, बोले- यादें ताजा हो जाएंगी
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल 17 नवंबर को खेला जाएगा। भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत पहली बार अकेले विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है। टूर्नामेंट के लिए भारत ने पहले अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था। इस टीम में शुभमन गिल सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं। वह अपना पहला विश्व कप खेलने वाले हैं। ऐसे में उन्होंने अपने विचार साझा किए।
यह एक अद्भुत अहसास है- गिल
स्पोर्ट्स तक से बातचीत में गिल ने कहा, "यह मेरा पहला विश्व कप है और यह भारत में हो रहा है। यह एक अद्भुत अहसास है। एक बच्चे के रूप में विश्व कप देखने की मेरी यादें अभी भी ताजा हैं।" गिल ने अपने करियर में अब तक 33 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक और 5 शतक की बदौलत 1,739 रन बनाए हैं। वह इस साल वनडे में 1,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
एशिया कप 2023 में शुभमन गिल का प्रदर्शन
एशिया कप 2023 के तीसरे मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ गिल ने 10 रन बनाए थे। टूर्नामेंट के 5वें मुकाबले में नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 67 रन की पारी खेली थी। सुपर-4 के तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 58 रन जड़े थे। साथ ही सुपर-4 के चौथे मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों पर 19 रन बनाए थे। फाइनल में गिल 19 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।