शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी मिलने के बाद दिया अहम बयान, जानिए क्या कहा
गुजरात टाइटंस (GT) के नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल इस जिम्मेदारी से बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने आगामी सीजन में टीम का नेतृत्व करने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया है। हाल ही में एक उठापटक के बीच GT के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या के अपनी पूर्व टीम मुंबई इंडियंस (MI) का दामन थाम लिया। इसके बाद GT के प्रबंधन ने आनन-फानन में गिल को टीम की कमान सौंप दी है। आइए इस खबर के बारे में अधिक जानते हैं।
गिल ने बताए नेतृत्व के अहम गुण
प्रशंसकों और टीम के साथियों के लिए जारी एक वीडियो संदेश में गिल ने कई अहम बातें कहीं। उन्होंने एक युवा क्रिकेट प्रेमी से लेकर गुजरात टीम के कप्तान बनने तक की अपनी यात्रा पर बात की और इसे अपने बचपन के सपने के पूरा होने के रूप में स्वीकार किया। गिल ने सफल नेतृत्व के प्रमुख गुणों के रूप में प्रतिबद्धता, अनुशासन, कड़ी मेहनत और वफादारी के महत्व पर जोर दिया।
यह एक बहुत अच्छा और खास एहसास है- गिल
गिल ने वीडियो संदेश में कहा, "यह एक बहुत अच्छा और खास एहसास है। मेरा मतलब है मैं लगभग 7 या 8 साल का था, आप जानते हैं कि तब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू हो गई थी। यह किसी भी बच्चे के लिए एक सपना था जो क्रिकेटर बनना चाहता था। एक खिलाड़ी के रूप में खेलने और अब कप्तान बनने का अवसर मिलना, यह सब आश्चर्यजनक लगता है।"
कुछ महान कप्तानों के नेतृत्व में खेला हूं- गिल
गिल ने आगे कहा, "मेरा मानना है कि कप्तानी कई चीजों के साथ आती है और प्रतिबद्धता उनमें से एक है। अनुशासन उनमें से एक है। कड़ी मेहनत उनमें से एक है। वफादारी उनमें से एक है। मैं कुछ महान कप्तानों के नेतृत्व में खेला हूं और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उनके नेतृत्व में खेलने के उनके अनुभव से मुझे जो सीख मिली है, उससे मुझे आगामी IPL में बहुत मदद मिलेगी।"
गिल से टीम को बड़ी उम्मीदें
गिल ने कहा, "मुझे केन विलियमसन, राशिद खान, मोहम्मद शमी और डेविड मिलर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीखने को मिला। यही अनुभव टीम के नेतृत्व में भी काम आएगा।" गिल की लगातार रन बनाने की क्षमता से अलग पहचान बनाई है। IPL 2023 में वह 890 रनों के साथ टॉप रन स्कोरर रहे थे। GT के नए कप्तान के रूप में गिल से काफी उम्मीदें की जा रही है।
कैसा रहा है गिल का IPL करियर?
24 साल के गिल ने अपने IPL करियर में 91 मैचों में 37.70 की औसत और 134.07 की स्ट्राइक रेट से 2,790 रन बनाए हैं। वह लीग में 129 के उच्चतम स्कोर के साथ 3 शतक और 18 अर्धशतक जमा चुके हैं।