शुभमन गिल ने 2023 में 72.35 की औसत से बनाए हैं रन, जानिए आंकड़े
भारत में 5 अक्टूबर से वनडे विश्व कप 2023 खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने वनडे सीरीज में 2-1 से हराया। शुभमन गिल, जिन्हें अंतिम मुकाबले के लिए आराम दिया गया था। उन्होंने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 2 मैचों में 74 और 104 के स्कोर बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। साल 2023 में शुभमन का प्रदर्शन कमाल का रहा है।
शुभमन ने 2023 में वनडे क्रिकेट में बनाए 1,000 से ज्यादा रन
वनडे क्रिकेट में शुभमन इस साल अलग ही फॉर्म में चल रहे हैं। वह 1,000 से अधिक वनडे रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इस युवा खिलाड़ी ने 20 वनडे मैचों में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1,230 रन बनाए हैं। उनके 6 वनडे शतकों में से 5 शतक इसी साल आए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक (208) भी लगाया है। गिल 2023 में 5 वनडे अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
24 वर्षीय यह धाकड़ खिलाड़ी 1 कैलेंडर साल में 1,000 या उससे अधिक वनडे रन बनाने के मामले में 13वें भारतीय बल्लेबाज बने हैं। भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस सूची में शीर्ष पर हैं, जिन्होंने साल 1998 में 1,894 वनडे रन बनाए थे।
शुभमन वनडे क्रिकेट में पूरे किए 1,900 रन
शुभमन ने साल 2019 में अपना पहला वनडे मुकाबला खेला था और पिछले कुछ समय से इस प्रारूप में वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम अब 35 वनडे मैचों में 66.10 की अविश्वसनीय औसत के साथ 1,917 रन हैं। इस प्रारूप में उन्होंने 102.84 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वनडे में वह बाबर आजम के बाद रैंकिग में दूसरे स्थान पर हैं। बाबर से शुभमन की रेटिंग सिर्फ 10 अंक कम है।
शुभमन वनडे में धमाकेदार औसत के कर रहे हैं बल्लेबाजी
शुभमन का वर्तमान में वनडे औसत 66.10 का है, जो कम से कम 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरा सबसे अधिक है। वह केवल नीदरलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर रेयान टेन डोशेट (67) से पीछे हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के डेविड मालन (61.52) इस संबंध में 60 से अधिक औसत वाले एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं। भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली 57.38 के औसत के साथ शुभमन के बाद इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
ये रिकॉर्ड बना सकते हैं शुभमन
सबसे तेज 2,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के लिए शुभमन को अपनी अगली 4 पारियों में सिर्फ 83 रनों की जरूरत है। अगर वह ऐसा करते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला की जगह ले लेंगे, जिन्होंने यह मुकाम हासिल करने के लिए 40 पारियां ली थीं। शुभमन वनडे मैचों में 1,000 रन बनाने वाले संयुक्त दूसरे और पारी के मामले में सबसे तेज 1,500 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।