
शुभमन गिल बन सकते हैं भारत के अगले टेस्ट कप्तान, अगरकर-गंभीर से मुलाकात ने दिए संकेत
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को अगला टेस्ट कप्तान बनना लगभग तय हो गया है। उन्होंने हाल ही में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर से मुलाकात की है।
रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। ऐसे में चयनकर्ता एक युवा कप्तान बनाने को सोच रहे थे।
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान 23 या 24 मई को हो सकता है।
रिपोर्ट
कप्तान बनाए जाने की तैयारी हो गई है पूरी
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, गिल ने अगरकर और गंभीर से टीम के भविष्य की योजना को लेकर बातचीत की है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी और चयनकर्ता 23 या 24 मई को बैठक कर टेस्ट टीम पर फैसला करेंगे।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसके बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी, जिसमें गिल को आधिकारिक रूप से नया टेस्ट कप्तान घोषित किया जाएगा। इससे जुड़ी सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।
कप्तान
कोहली को चयनकर्ता बनाना चाहते थे कप्तान
इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले रोहित के संन्यास के फैसले ने BCCI को मुश्किल में डाल दिया था। ऐसे में बोर्ड ने जल्दी से गिल को नया कप्तान चुनने का फैसला किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयनकर्ता पहले विराट कोहली को फिर से कप्तान बनाना चाहते थे। हालांकि, कोहली ने BCCI को बताया कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं।
बोर्ड ने उन्हें दोबारा सोचने को कहा है, लेकिन कोहली ने अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।
गेंदबाज
इस कारण जसप्रीत बुमराह नहीं बने अगले कप्तान
शुभमन गिल पहली बार इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। BCCI जसप्रीत बुमराह को उनकी फिटनेस के कारण कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं देना चाहता है। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित की गैरहाजिरी में 2 मैचों में कप्तानी की थी।
ऐसा माना जा रहा है कि बुमराह इंग्लैंड के सभी 5 टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। इसी कारण चयनकर्ता उन्हें उपकप्तान भी नहीं बनाना चाहते।
बोर्ड ऐसा कप्तान चाहता है जो लंबे समय तक टीम का नेतृत्व कर सके।
युवा
कोहली ने संन्यास ले लिया तो टीम को खलेगी अनुभवी खिलाड़ी की कमी
अगर कोहली ने अपना फैसला नहीं बदला और रोहित पहले से ही टीम में नहीं होंगे, इससे भारत का मध्यक्रम काफी अनुभवहीन हो जाएगा।
शीर्षक्रम में केएल राहुल, गिल और यशस्वी जायसवाल खेलेंगे, जबकि निचले क्रम में ऋषभ पंत होंगे।
इस स्थिति में टीम को अनुभव की कमी महसूस हो सकती है, खासकर जब इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हों। चयनकर्ताओं के लिए यह चिंता की बात हो सकती है।